सिलिंडर में विस्फोट से 21 मंजिता इमारत में लगी आग, बुझाने के दौरान 7 कर्मी घायल

नवी मुंबई में 21 मंजिला रिहायशी इमारत में शनिवार को भयंकर आग लग गई और आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान सात दमकलकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एक गैस सिलिंडर में विस्फोट से लगी आग पाम बीच रोड के समीप सीवुड्स में सी होम अपार्टमेंट की ऊपरी दो मंजिलों में स्थित एक डुप्लेक्स फ्लैट में लगी।

ठाणे. नवी मुंबई में 21 मंजिला रिहायशी इमारत में शनिवार को भयंकर आग लग गई और आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान सात दमकलकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एक गैस सिलिंडर में विस्फोट से लगी आग पाम बीच रोड के समीप सीवुड्स में सी होम अपार्टमेंट की ऊपरी दो मंजिलों में स्थित एक डुप्लेक्स फ्लैट में लगी।

सुबह करीब 6:30 पर अपार्टमेंट में लगी आग

Latest Videos

उन्होंने बताया कि सभी सात घायलों को ऐरोली में नेशनल बर्न्स सेंटर (एनबीसी) में भर्ती कराया गया है जहां उनमें से तीन को गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। नवी मुंबई आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख दादासाहेब चाबुक्श्वर ने कहा, ‘‘डुप्लेक्स फ्लैट में सिलिंडर विस्फोट से सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगी।’’

7 दमकलकर्मी गंभीर रुप से घायल

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि नेरुल, सीबीडी बेलापुर और वाशी दमकल केंद्रों से छह दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। चाबुक्श्वर ने बताया, ‘‘आग बुझाने के अभियान के दौरान कम से कम सात दमकलकर्मी घायल हो गए। उन्हें ऐरोली में एनबीसी में भर्ती कराया गया है। उनमें से तीन आईसीयू में है क्योंकि उनके जख्म गंभीर हैं।’’

आग पर पाया गया काबू

 उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग अभियान चल रहा है। चाबुक्श्वर ने बताया कि घायलों की पहचान स्टेशन अधिकारी वी डी कोली (50), सहायक स्टेशन अधिकारी जे पी गडे (40) और पांच दमकलकर्मियों जे बी भोये (40), डी एन जावले (43), एस एल जोशी (43), एम टी पवार (40) और बी ए ठाकरे (39) के रूप में हुई जो अलग-अलग दमकल केंद्रों के हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण