शिवसेना और बीजेपी के बीच अगर अगले 48 घंटे में कोई बातचीत नहीं होती है तो संभवतः शिवसेना अपने प्लान B पर अमल करना शुरू कर सकती है।
मुंबई. महाराष्ट्र में सत्ता बंटवारे को लेकर शिवसेना और भाजपा में चल रहे गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मंगलवार देर शाम को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से नागपुर संघ मुख्यालय में मुलाकात की। इससे पहले फड़णवीस ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी। मोहन भागवत और फड़णवीस की चर्चा के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर स्थिति साफ हो सकती है।
प्लान B पर अमल कर सकती है शिवसेना
भाजपा की तरफ से बातचीत बंद करने के बाद शिवसेना ने 48 घंटे इंतजार करने का फैसला किया है। शिवसेना और बीजेपी के बीच अगर अगले 48 घंटे में कोई बातचीत नहीं होती है तो संभवतः शिवसेना अपने प्लान B पर अमल करना शुरू कर सकती है। इस प्लान के तहत शिवसेना और एनसीपी मिलकर सरकार बना सकते हैं और कांग्रेस दोनों पार्टियों को बाहर से समर्थन दे सकती है।
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आ चुके हैं, पर प्रदेश में अभी कर सरकार नहीं बना पाई है। यहां भाजपा और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था और महयुति के पास बहुमत भी है, लेकिन चुनाव के नतीजे आने के बाद दोनों पार्टियों के बीच बीत बिगड़ गई। अब शिवसेना 50-50 की बात पर अड़ी हुई है, जबकि भाजपा मुख्यमंत्री पद अपने पास रखना चाहती है।