धनंजय मुंडे ने दी सफाई, मैं पार्टी के साथ कृपया अफवाहें न फैलाएं

NCP नेता धनंजय मुंडे ने भी ट्वीट कर अपना मत साफ कर दिया है। धनंजय ने ट्वीट कर कहा है "मैं पार्टी के साथ हूं। मै पवार साहब के साथ हूं। कृपया अफवाह न फैलाएं।" 

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2019 3:48 PM IST / Updated: Nov 24 2019, 09:19 PM IST

मुंबई. NCP नेता धनंजय मुंडे ने भी ट्वीट कर अपना मत साफ कर दिया है। धनंजय ने ट्वीट कर कहा है "मैं पार्टी के साथ हूं। मै पवार साहब के साथ हूं। कृपया अफवाह न फैलाएं।" धनंजय मुंडे के इस बयान के बाद अजीत पवार के दावे पर सवाल उठने लगे हैं और अगर फ्लोर टेस्ट में भी धनंजय ने शरद पवार का ही साथ दिया तो संभवतः अजीत पवार और देवेन्द्र फड़णवीस को इस्तीफा भी देना पड़ सकता है।

बता दें कि शनिवार सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। इस उलटफेर में धनंजय मुंडे ने अहम रोल अदा किया था। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक धनंजय मुंडे ने शपथ ग्रहण के पहले विधायकों को एकजुट किया और अपने घर पर बुलाया था। यहीं से सभी विधायक राज्यपाल के घर पहुंचे और मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई।

Latest Videos

फड़णवीस और अजीत पवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले NCP विधायकों में सिर्फ अजीत पवार ही हैं जिन्होंने खुलकर भाजपा का समर्थन किया है। अजीत के अलावा किसी भी अन्य विधायक ने भाजपा को समर्थन देने की बात नहीं कही है। इसके साथ ही अजीत और फड़णवीस के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले अधिकतर विधायक वापस शरद पवार के पास आ गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि भाजपा फ्लोर टेस्ट में बहुमत कैसे साबित करती है।   
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट