कोरोना के चलते महाराष्ट्र के कई शहरों में धारा 144 लागू, लोगों ने पूंछा इन जगहों पर कैसे लगेगा कर्फ्यू

महाराष्ट्र भारत में कोरोना वायरस का केन्द्र बन चुका है। यहां अब तक कोरोना के 32 मामले सामने आ चुके हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने राज्य के कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। जिसके बाद राज्य सरकार के फैसले पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी भी शुरू कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2020 6:08 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र भारत में कोरोना वायरस का केन्द्र बन चुका है। यहां अब तक कोरोना के 32 मामले सामने आ चुके हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने राज्य के कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। जिसके बाद राज्य सरकार के फैसले पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रयी देनी भी शुरू कर दी है। पुणे में भी कर्फ्यू लगने के बाद ट्विटर पर धारा 144 ट्रंड कर रही है। सरकार से सवाल पूछते हुए लोग सोशल मीडिया पर मुंबई के भीड भाड़ वाले इलाकों की फोटो शेयर कर रहे हैं और उद्धव ठाकरे से पूंछ रहे हैं कि इन जगहों पर धारा 144 कैसे लागू करेंगे। 

एक यूजर ने मुंबई रेल्वे स्टेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा। इस जगह पर धारा 144 कैसे लागू होगी। 

वहीं एक और यूजर ने सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए लिखा कि हमें पूरे देश में धारा 144 लागू कर देनी चाहि, ताकि कम से कम लोग बाहर निकलें और कोरोना का संक्रमण कम से कम लोगों में फैले। 

एक और यूजर ने मुंबई की लोकल ट्रेनों की भीड़ का जिक्र करते हुए लिखा कि सरकार यह कैसे कर पाएगी। 

 

Share this article
click me!