ED की शिवसेना minister को नोटिस MP के घर छापा, राउत बोलेः BJP की कोशिशें बेकार, MVA की मजबूत दीवार नहीं टूटेगी

Published : Aug 30, 2021, 05:56 PM IST
ED की शिवसेना minister को नोटिस MP के घर छापा, राउत बोलेः BJP की कोशिशें बेकार, MVA की मजबूत दीवार नहीं टूटेगी

सार

ईडी ने शिवसेना की महिला सांसद भावना गवली के घर पर सोमवार को छापेमारी की है। मनी लांड्रिंग के एक केस में प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज कर दी है। 

मुंबई। ED ने शिवसेना की महिला सांसद भावना गवली के घर पर सोमवार को छापेमारी की है। मनी लांड्रिंग के एक केस में प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज कर दी है। 

भावना गवली यवतमाल-वाशिम की सांसद हैं। उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। ईडी ने इसी आधार पर कार्रवाई की है। भावना गवली पर 14 करोड़ रुपये सरकारी ग्रांट के गलत तरीके से इस्तेमाल और मनी लांड्रिंग का आरोप है। 

एक दिन पहले ईडी ने महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को दी नोटिस

रविवार को ईडी ने शिवसेना के सीनियर नेता और परिवहन मंत्री अनिल परब को नोटिस जारी किया था। ईडी ने मनी लांड्रिंग के एक दूसरे केस में पूछताछ के लिए उनको बुलाया था। 
 
नोटिस है डेथ वारंट थोड़े न हैः संजय राउत

महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को नोटिस मिलने और सांसद भावना गवली के घर ईडी के छापे के बाद शिवसेना सांसद व प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि यह हमारे लिए मेडल की तरह है। हमें नोटिस ही मिला है, कोई डेथ वॉरंट थोड़ी मिला है। 

उन्होंने कहा ‘हमारे परिवहन मंत्री अनिल परब को ईडी की ओर से अचानक नोटिस मिला था। यह हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। यह डेथ वारंट नहीं है। यह हमारे लिए मेडल है। ईडी ने बेहतरीन अधिकारी को इसमें रखा है। इस तरह के पत्र राजनीति में काम करने वालों को आते रहते हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार बहुत मजबूत है और भाजपा इसे नहीं तोड़ सकती। उन्होंने कहा ‘सरकार दो साल से सत्ता में है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी। ये दीवार नहीं टूटेगी, आप कितनी भी कोशिश कर लें। हम प्रेम पत्र का स्वागत करते हैं। आप कितने भी पत्र भेजें, हमारे लाखों शिव सैनिक तैयार हैं।‘

यह भी पढ़ें:

पश्चिम बंगाल में BJP को एक और झटका, विष्णुपुर विधायक तन्मय घोष ने भाजपा छोड़ टीएमसी किया ज्वाइन

उद्धव ठाकरे को फडनवीस ने बताया राज्य परिवहन कर्मचारियों का हाल, बोले-वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी कर रहे आत्महत्या

पाकिस्तान सीधे युद्ध करने में अक्षम, हमारी मजबूती से छोटे देश सुरक्षित महसूस करतेः राजनाथ सिंह

यहां पार्किंग स्थल पर लगा नोटिस बोर्डः गैर हिंदू गाड़ी पार्क न करें, होगी कार्रवाई

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी