नवाब मलिक पर ED का शिकंजा, संजय राउत और सुप्रिया सुले की BJP को खुली धमकी, ‘2024 के बाद आपकी भी जांच होगी’

सुप्रिया सुले ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के खिलाफ जो षड्यंत्र भाजपा कर रही थी, उसे आज पूरा महाराष्ट्र देख रहा है। कोई नोटिस नहीं आया। महाराष्ट्र के एक मंत्री को सीधा ED अपने दफ्तर लेकर गई है। इन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है ऐसा मैंने पहली बार होते देखा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2022 7:00 AM IST

मुंबई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद राजनीति गरमा गई है। एनसीपी और शिवसेना ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। पुणे में NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि आज सुबह नवाब मलिक के यहां ED के लोग आए थे। बहुत दिनों से बीजेपी के कार्यकर्ता, प्रवक्ता ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महाविकास अघाड़ी के ख़िलाफ़ ED का नोटिस आएगा। आज वह हो गया है। 

सुप्रिया सुले ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के खिलाफ जो षड्यंत्र भाजपा कर रही थी, उसे आज पूरा महाराष्ट्र देख रहा है। कोई नोटिस नहीं आया। महाराष्ट्र के एक मंत्री को सीधा ED अपने दफ्तर लेकर गई है। इन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है ऐसा मैंने पहली बार होते देखा है। उन्होंने कहा कि कई दिनों से बीजेपी के लोग ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महा विकास अघाड़ी के खिलाफ ईडी का नोटिस आएगा। वे उसे बिना किसी नोटिस के सीधे ईडी कार्यालय ले गए। पता नहीं उन्होंने कौन-सी नई राजनीति शुरू की है। यह महाराष्ट्र का अपमान है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-  महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक के घर ईडी की दबिश, साथ लेकर दफ्तर पहुंची टीम, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की आशंका

2024 के बाद आपकी भी जांच होगी: संजय राउत
इधर, मुंबई में शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ED के लोग उनके घर में जाकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है। पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है। आप जांच कर सकते हैं। 2024 के बाद आप की भी जांच होगी।

ईडी की कार्रवाई ने महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दी
राउत का कहना था कि आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं। इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े। मैं एक-एक अफसर को एक्सपोज करूंगा। नवाब मलिक एक वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री हैं। ईडी जिस तरह से उन्हें उनके घर से ले गई, वह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है। हमारे राज्य में आकर एक मंत्री को केंद्रीय एजेंसियां ​​ले जाती हैं। 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी। इस बात का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का भाई इकबाल कासकर 7 दिन की हिरासत में, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी की थी

भाजपा बदले की कार्रवाई कर रही: जयंत पाटिल
महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख और राज्य मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक को बिना किसी पूर्व सूचना के पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय ले जाया गया है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में भाजपा नेताओं का पर्दाफाश किया था, इसलिए अब बदला लिया जा रहा है।

ये है पूरा मामला
ईडी की टीम मलिक से सुबह 8 बजे से लगातार पूछताछ कर रही है। मलिक पर आरोप है कि उनके अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम से संबंध हैं। बता दें कि ईडी की टीम ने सुबह नवाब मलिक के घर पर दबिश दी और पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर दफ्तर पहुंची। ईडी ने नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। नवंबर 2021 में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाए थे कि मलिक ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जमीनें खरीदी हैं। उन्होंने दावा किया था कि प्रॉपर्टी मुंबई धमाके में शामिल रहे आरोपियों की है।

यह भी पढ़ें-  कौन है इकबाल कासकर, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED को मिली कस्टडी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी है कनेक्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट