पहले शक्ति परीक्षण में शिंदे को मिली कामयाबी, विधानसभा अध्यक्ष चुने गए BJP के राहुल नार्वेकर, मिले 164 वोट

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पहले शक्ति परीक्षण में पास हो गए हैं। भाजपा के राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष चुने गए हैं। राहुल नार्वेकर के पक्ष में 164 और विरोध में 107 वोट पड़े। 

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने रविवार को पहला शक्ति परीक्षण पास कर लिया है। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल नार्वेकर को जीत मिली। उनके पक्ष में 164 और विरोध में 107 वोट पड़े। महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोट मिले। विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 144 है। सोमवार को भी यही स्थिति रही तो एकनाथ शिंदे बिना किसी परेशानी के बहुमत साबित कर देंगे। 

महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 288 है। एक विधायक के निधन के चलते सदन की मौजूद क्षमता 287 है। जीत के लिए मैजिक फिगर 144 है। भाजपा के 106, शिवसेना के 55, एनसीपी के 53 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। निर्दलीय विधायकों की संख्या 13 है। विधानसभा अध्यक्ष के लिए हुए मतदान में 273 विधायकों ने हिस्सा लिया। 

Latest Videos

विधानसभा में लगे जय श्रीराम के नारे 
31 महीने विपक्ष में रहने के बाद सत्ता में आए भाजपा विधायकों में उत्साह दिखा। स्पीकर का चुनाव जीतने के बाद भाजपा विधायकों ने सदन में जय श्रीराम और जय भवानी के नारे लगाए। नए चुने गए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर 2014 से पहले शिवसेना में थे। लोकसभा का टिकट नहीं मिलने पर वह एनसीपी में शामिल हो गए थे। एनसीपी ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट तो दिया, लेकिन वह चुनाव हार गए। इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। दूसरी ओर शिवसेना में मचे घमासान के चलते विधानसभा में उसके ऑफिस को सील कर दिया गया है। शिवसेना के दोनों गुट की ओर से व्हिप जारी किया गया। एकनाथ शिंद की ओर से भारत गोगावाले और उद्धव ठाकरे की ओर से सुनील प्रभु ने व्हिप जारी किया।  

ऐसे हुआ विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवार ने कराया। रविवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई। पहले राज्यपाल का संदेश पढ़ा गया। विधानसभा की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग के लिए 9 कैमरे लगाए गए थे। चंद्रकांत पाटिल ने राहुल नार्वेकर के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने ध्वनिमत से स्पीकर के चुनाव की कोशिश की। डिप्टी स्पीकर ने राहुल नार्वेकर का नाम लिया तो विधायकों ने हां..हां.. ना..ना... की आवाज लगाई।

इसके बाद विपक्ष की मांग पर डिप्टी स्पीकर ने विधानसभा में मौजूद विधायकों की गिनती कराई। पहले राहुल नार्वेकर को चुनने वाले विधायकों की गिनती शुरू हुई। विधानसभा के अधिकारी एक-एक विधायक के पास गए और उनसे नाम व क्रम संख्या पूछा। राहुल नार्वेकर के पक्ष में 164 विधायकों ने वोट दिया। इसके बाद राजन साल्वी को चुनने वाले विधायकों की गिनती की गई। उन्हें 107 वोट मिले।

यह भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे स्वयं जाकर गोवा से लेकर आए बागी विधायकों को, सख्त सिक्योरिटी के बीच होटल पहुंचे MLAs

गौरतलब है कि शिवसेना के 55 में से 39 विधायकों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत कर दिया था। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था। शिवसेना इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी, लेकिन कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनें। सोमवार को शिंदे को सदन में बहुमत साबित करना है।

यह भी पढ़ें- अमरावती हत्याकांड: मुख्य आरोपी इरफान खान समेत सात गिरफ्तार, NIA ने संभाली जांच

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui