महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का ऐलान, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होगी कमी, जानिए कितने में मिलेगा पेट्रोल

Published : Jul 04, 2022, 06:35 PM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 06:44 PM IST
महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का ऐलान, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होगी कमी, जानिए कितने में मिलेगा पेट्रोल

सार

VAT reduced in Maharashtra उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने के बाद पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले शिवसेना के बागी शिंदे ने सोमवार को राज्य विधानसभा में ताकत का प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल कर लिया। शिंदे ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई है।

मुंबई। एकनाथ शिंदे ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने का ऐलान किया है। शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में ईंधन पर वैट को कम किया जाएगा, जिससे राज्य में कीमतों में प्रभावी कमी आएगी। एकनाथ शिंदे ने राज्य के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने का पहला ऐलान किया है। वैट में कटौती नए कैबिनेट की अगली बैठक के बाद होगी।

बीजेपी शासित प्रदेशों में वैट की कटौती

भाजपा शासित अधिकांश राज्यों ने जहां ईंधन की कीमतों में कटौती की है, वहीं विपक्ष शासित राज्य ऐसा करने को तैयार नहीं हैं। पिछले साल नवंबर में केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में ₹5 और 10 की कटौती की थी। ज्यादातर बीजेपी शासित राज्यों ने भी वैट में कटौती की थी। मई में फिर से, जैसा कि केंद्र ने उत्पाद शुल्क में कटौती की, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने वैट को और कम कर दिया।

हालांकि, विपक्ष शासित राज्यों ने लोगों के लिए राहत के उपाय के रूप में ईंधन पर वैट में कटौती के प्रधानमंत्री के सुझाव को खारिज कर दिया। इन राज्यों ने पहले भी यह कहते हुए मना कर दिया था कि इससे उनके राजस्व पर भारी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

अभी मंत्रिपरिषद का गठन नहीं

उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने के बाद पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले शिवसेना के बागी शिंदे ने सोमवार को राज्य विधानसभा में ताकत का प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल कर लिया। शिंदे ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई है। उद्धव ठाकरे सरकार गिरने के बाद भाजपा और शिंदे के शिवसेना धड़े के बीच गठबंधन के बाद बनी सरकार में अभी मंत्रिपरिषद का गठन नहीं हुआ है। केवल मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ हो सकी है।

उधर, शिंदे ने पार्टी के दो-तिहाई से अधिक सांसदों के समर्थन के साथ असली शिवसेना होने का दावा किया है। लेकिन पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं का समर्थन होना जो पार्टी को ठाकरे नाम से पहचानते हैं, एक कठिन कार्य है। ऐसी अटकलें हैं कि आने वाले दिनों में और अधिक लोकलुभावन कदम उठाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

स्टार्टअप रैंकिंग: गुजरात-कर्नाटक न्यू इन्वेस्टर्स के लिए टॉप च्वाइस, कम आबादी वाले इस राज्य ने किया सबसे कमाल

डायबिटीज, हाई BP, कोलेस्ट्रॉल सहित 84 दवाओं की रिटेल कीमतें तय, मनमानी नहीं कर सकेंगी फार्मा कंपनीज

एयर इंडिया में जॉब इंटरव्यू देने के लिए इस एयरलाइन्स के कर्मचारी छुट्टी पर, 55 प्रतिशत उड़ानें लेट, मचा हड़कंप

व्यक्तिगत हमले के बाद सामने आए नुपुर शर्मा की याचिका की सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज, कही बड़ी बात

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी