
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाली शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की रविवार को पुण्यतिथि है। इस मौके पर सभी नेता बालासाहेब की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इन सब के बीच हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि पिछले कुछ दिनों में बदले प्रदेश की सियासत हालात में मौजूदा स्थितियां भी बदल गई है। नई संभावित गंठबंधन की ओर से एनसीपी और कांग्रेस के नेता समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं, बीजेपी ने अभी तक दूरी बनाई हुई है।
फडणवीस ने किया ट्वीट
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया है। फडणवीस ने बालासाहेब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि उन्होंने सभी को स्वाभिमान का संदेश दिया था। पूर्व सीएम फडणवीस ने बालासाहेब के भाषणों का एक विडियो ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने लिखा- 'आदरणीय बालासाहेब ने हम सबको स्वाभिमान का संदेश दिया था।' फडणवीस के अलावा बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर बालासाहेब को याद किया है। माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए फडणवीस ने श्रद्धांजलि देने के साथ ही शिवसेना पर तंज भी कसा है। गौरतलब है कि किसी समय में कांग्रेस और एनसीपी की धुर विरोधी रही शिवसेना ने अब महाराष्ट्र में इन्हीं दोनों पार्टियों के साथ गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी कर ली है।
2012 में हुआ था निधन
गौरतलब है कि 23 जनवरी, 1926 को जन्मे बालासाहेब ने राजनीति को एक नई दिशा दी। 17 नवंबर, 2012 को उनका निधन हुआ था। शिवसेना की स्थापना बहुत सादगी से हुई थी। बालासाहेब ने खुद बताया था, 'सुबह 9.30 बजे के करीब हमारे एक पारिवारिक मित्र नाईक दुकान से नारियल लाए और उसे तोड़ा। फिर छत्रपति शिवाजी की जय का नारा लगाते हुए हमने शिव सेना की शुरुआत की।'
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।