बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि, बदले- बदले से दिखे महाराष्ट्र के सियासी हालात

शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की रविवार को पुण्यतिथि है। पिछले कुछ दिनों में बदले प्रदेश की सियासत हालात में मौजूदा स्थितियां भी बदल गई है। नई संभावित गंठबंधन की ओर से एनसीपी और कांग्रेस के नेता समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं, बीजेपी ने अभी तक दूरी बनाई हुई है।

मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाली शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की रविवार को पुण्यतिथि है। इस मौके पर सभी नेता बालासाहेब की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इन सब के बीच हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि पिछले कुछ दिनों में बदले प्रदेश की सियासत हालात में मौजूदा स्थितियां भी बदल गई है। नई संभावित गंठबंधन की ओर से एनसीपी और कांग्रेस के नेता समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं, बीजेपी ने अभी तक दूरी बनाई हुई है।

फडणवीस ने किया ट्वीट

Latest Videos

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया है। फडणवीस ने बालासाहेब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि उन्होंने सभी को स्वाभिमान का संदेश दिया था। पूर्व सीएम फडणवीस ने बालासाहेब के भाषणों का एक विडियो ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने लिखा- 'आदरणीय बालासाहेब ने हम सबको स्वाभिमान का संदेश दिया था।' फडणवीस के अलावा बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर बालासाहेब को याद किया है। माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए फडणवीस ने श्रद्धांजलि देने के साथ ही शिवसेना पर तंज भी कसा है। गौरतलब है कि किसी समय में कांग्रेस और एनसीपी की धुर विरोधी रही शिवसेना ने अब महाराष्ट्र में इन्हीं दोनों पार्टियों के साथ गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी कर ली है।

2012 में हुआ था निधन 

गौरतलब है कि 23 जनवरी, 1926 को जन्मे बालासाहेब ने राजनीति को एक नई दिशा दी। 17 नवंबर, 2012 को उनका निधन हुआ था। शिवसेना की स्थापना बहुत सादगी से हुई थी। बालासाहेब ने खुद बताया था, 'सुबह 9.30 बजे के करीब हमारे एक पारिवारिक मित्र नाईक दुकान से नारियल लाए और उसे तोड़ा। फिर छत्रपति शिवाजी की जय का नारा लगाते हुए हमने शिव सेना की शुरुआत की।'

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह