केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, आसपास की फैक्टियां कराई गईं बंद, इलाके में फैला काला धुआं

Published : Mar 11, 2021, 11:13 AM IST
केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, आसपास की फैक्टियां कराई गईं बंद, इलाके में फैला काला धुआं

सार

आग सबसे पहले फैक्ट्री में स्थित एक बायलर में लगी। जिसके बाद कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह का समय होने के कारण फैक्ट्री में कुछ ही लोग थे। सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। 

महाराष्ट्र । ठाणे के अंबरनाथ के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है। दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। वहीं, इलाके में काला धुआं फैल गया है। दूसरी ओर आसपास की फैक्ट्रियां एक दिन के लिए बंद कर दी हैं। 

बायलर में लगी थी पहले आग
आग सबसे पहले फैक्ट्री में स्थित एक बायलर में लगी। जिसके बाद कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह का समय होने के कारण फैक्ट्री में कुछ ही लोग थे। सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। 

इलाके में फैला काला धुआं
मौके पर 3 फायर इंजन और 2 वाटर टैंकर मौजूद हैं। आग बुझाने का काम जारी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से इसमें से निकलने वाला काला धुंआ आसपास के इलाके में फैल गया है। एहतियातन आसपास की फैक्ट्री को आज बंद कर दिया गया है।
 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंसानियत शर्मसारः साहूकार का कर्ज चुकाने के लिए किसान ने 8 लाख में बेच दी किडनी!
महाराष्ट्र सरकार ने क्यों बंद करवा दिए Ola Electric के 75 शोरूम?