केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, आसपास की फैक्टियां कराई गईं बंद, इलाके में फैला काला धुआं

आग सबसे पहले फैक्ट्री में स्थित एक बायलर में लगी। जिसके बाद कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह का समय होने के कारण फैक्ट्री में कुछ ही लोग थे। सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। 

महाराष्ट्र । ठाणे के अंबरनाथ के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है। दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। वहीं, इलाके में काला धुआं फैल गया है। दूसरी ओर आसपास की फैक्ट्रियां एक दिन के लिए बंद कर दी हैं। 

Latest Videos

बायलर में लगी थी पहले आग
आग सबसे पहले फैक्ट्री में स्थित एक बायलर में लगी। जिसके बाद कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह का समय होने के कारण फैक्ट्री में कुछ ही लोग थे। सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। 

इलाके में फैला काला धुआं
मौके पर 3 फायर इंजन और 2 वाटर टैंकर मौजूद हैं। आग बुझाने का काम जारी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से इसमें से निकलने वाला काला धुंआ आसपास के इलाके में फैल गया है। एहतियातन आसपास की फैक्ट्री को आज बंद कर दिया गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi