ट्रेनिंग के दौरान पुलिसवाले ने सहकर्मी से किया मैरिज का प्रॉमिस, फिर तीन साल तक करता रहा रेप

 नवी मुंबई में 29 वर्षीय एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) के खिलाफ शादी का झांसा देकर अपनी सहकर्मी से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में तैनात पीएसआई के खिलाफ रबाले पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। 

ठाणे.  नवी मुंबई में 29 वर्षीय एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) के खिलाफ शादी का झांसा देकर अपनी सहकर्मी से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में तैनात पीएसआई के खिलाफ रबाले पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार के लिए सजा) और 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी और शिकायतकर्ता (30) नासिक सुविधा में ट्रेनिंग के लिए एक साथ थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने 2019 और 2022 के बीच नासिक, मुंबई, नागपुर और नवी मुंबई में शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने महिला पुलिसकर्मी से शादी करने से इनकार कर दिया और उसे बदनाम करने की धमकी दी, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया। आगे पढ़िए महाराष्ट्र से ही जुड़ी दो अन्य खबरें


ठाणे. महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ( Food and Drug Administration-FDA) ने मीरा रोड स्थित एक जिम(gymnasium) पर छापा मारकर वहां बिना अधिकारियों की अनुमति के रखीं पांच लाख रुपये से अधिक की चिकित्सीय दवाएं(therapeutic drugs) जब्त की हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि एफडीए की इंटेलिजेंस ब्रांच ने सूचना के आधार पर छापेमारी की थी। एफडीए की एक टीम ने जिम्नेजियम-कम-वेलनेस स्टोर से मेफेंटरमिन, टेस्टोस्टेरोन और ग्रोथ हार्मोन इंजेक्शन सहित 71 चिकित्सीय दवाएं बरामद कीं। ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार लाइसेंस प्राप्त किए बिना 5 लाख रुपये से अधिक मूल्य की ये दवाएं परिसर में इकट्ठा करके रखना गैर कानूनी है।

Latest Videos


मुंबई. मुंबई की आरे कॉलोनी में एक विशेष स्थान पर रखे पिंजरे में मंगलवार को दो तेंदुए घुस गए। इस जगह पर हाल के दिनों में वाइल्ड एनिमल्स के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं। वन अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक माह में अब तक चार तेंदुए पकड़े जा चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि आरे कॉलोनी में मानव-तेंदुए के संघर्ष की कई घटनाएं हुईं, जिसमें एक दो साल के बच्चे की मौत हो गई थी। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "आरे कॉलोनी में डेयरी यूनिट नंबर 15 में ट्रैप पिंजरों को रखा गया था। मंगलवार सुबह दो तेंदुए पिंजरों में चले गए।" उन्होंने कहा कि ठाणे टेरिटोरियल विंग (मुंबई रेंज), संजय गांधी नेशनल पार्क (एसजीएनपी), स्वयंसेवकों और विभिन्न वन्यजीव संगठनों के प्रतिनिधि लोगों पर हमलों के पीछे संदिग्ध जानवरों की पहचान करने ये ट्रैप पिंजरे लगाए गए हैं। साथ ही रात्रि गश्त भी की जा रही है।

​​RAWW (रेस्किंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर) के संस्थापक और अध्यक्ष और राज्य वन विभाग के साथ मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने कहा कि, "मंगलवार तड़के एक तेंदुआ जाल के पिंजरे में चला गया। जब रेस्क्यू टीम उसे वहां से निकालने पहुंची,, तो उन्हें एक और तेंदुआ वहां खुलेआम घूमते दिखा।" हालांकि तब बाहर घूम रहा तेंदुआ वहां से भाग गया था। लेकिन बाद में पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें
श्रद्धा के 35 टुकड़े करने से पहले आफताब ने देखा था ये क्राइम शो, यहीं से आया था लाश को ठिकाने लगाने का IDEA
Suicide Mystery: नकल की चिट पकड़े जाने पर इतना शर्मिंदा हुई 10th की छात्रा कि जीने की ख्वाहिश ही छोड़ दी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान