मुंबई-हैदराबाद हाईवे पर खतरनाक एक्सीडेंट: परिवार के 4 लोगों की मौत-कार के उड़े परखच्चे

मुंबई-हैदराबाद हाईवे पर दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जहां तेज रफ्तार में आ रही कार और ट्रक आमने-सामने बुरी तरह से टकरा गए। कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में चार युवक एक ही परिवार की बताए जा रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2022 8:38 AM IST / Updated: Aug 16 2022, 05:34 PM IST


मुंबई. बारिश के दिनों में रोजाना भीषण हादसे हो रहे हैं। इसी बीच मुंबई-हैदराबाद हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां एक कार और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों समेत 5 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। जब तक राहगीर उनकी मदद के लिए पहुंचे तब तक सभी दम तोड़ चुके थे।

इस वजह से हुआ ये भयानक हादसा
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट सोमवार देर रात मुंबई-हैदराबाद हाईवे के बीदार इलाके में हुआ। जहां कर्नाटक का एक परिवार कलबुर्गी स्थित दत्तात्रेय मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रहा था। इसी दौरान सामने से स्पीड में आ रहे ट्रक ने उनकी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद कार को पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और कार सवार सभी लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि टक्कर की मुख्य वजह दोनों वाहनों की रफ्तार बताई जा रही है।

Latest Videos

कड़ी मशक्कत के बाद शवों का कार से बाहर निकाला गया
हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाले गए। बताया जाता है शवों को कार से बाह निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद उन्हें निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हैदराबाद भिजवाया गया। वहीं मामले का जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। मृतकों की पहचान कर परिवार को भी सूचित कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में खाई में बस गिरने से 6 जवानों की मौत 
बता दें कि ऐसा ही भयानक हादसा मंगलवार सुबह  जम्मू-कश्मीर में हुआ, जहां आईटीबीपी जवानों से भरी एक बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया और वह  सड़क किनारे नदी के किनारे गिर गई। हादसे में 6 जवानों की मौत की खबर है। ये सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, चंदनवाड़ी के पास भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

रामपुर में पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए दूध से लदा ट्रक रेलवे ट्रैक पर गिरा, ट्रेनों की आवाजाही में पड़ रहा असर

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?