लड़की के साथ स्विमिंग कोच का अश्लील वीडियो वायरल, खेल मंत्री का बड़ा एक्शन

सार

गोवा के एक स्विमिंग कोच का वीडियो वायरल हुआ हो रहा है। जिसमें वह एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिख रहा है। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस मामले पर एक्शन लिया है। उन्होंने ट्वीट कर आरोपी को अपने पद से हाटने और पूरे भारत में कहीं नौकरी नहीं देने की बात कही है।

गोवा. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहीं हैं। जिसमें स्विमिंग कोच एक नाबालिग लडकी के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिख रहा है। मीडिया में खबर आने के बाद देश के खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस मामले पर एक्शन लिया है। उन्होंने ट्वीट कर आरोपी को अपने पद से हाटने और पूरे भारत में कहीं नौकरी नहीं देने की बात कही है।

स्विमिंग सिखाने के बहाने करता है छेड़छाड़ 
दरअसल ये मामला गोवा का है और आरोपी का नाम है सुजीत गांगुली। कोच पर एक नाबालिग लड़की ने आरोप लागाया है कि उसने स्विमिंग के दौरान उसके साथ अश्लीलता की थी। जानकारी के अनुसार जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें भी आरोपी साफ छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले भी ऐसी हरकतें कई बार कर चुका है। वह लड़कियों पर गंदी नजर रखता था। स्विमिंग सिखाने के बहाने लड़कियों से छेड़छाड करने लगता था। गोवा पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Latest Videos

रिजिजू ने ट्वीट के जरिए कहीं ये बात
रिजूजू ने लिखा-स्पोर्ट्स अथॉरिटी आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगा, क्योंकि उसने एक बड़ा अपराध किया है। पुलिस भी उसके खिलाफ कड़ी कारवाई करे। स्पोर्ट्स विभाग और भारतीय तैराकी संघ से मैं यही अपील करता हूं कि उसको देश में कहीं भी नौकरी नहीं मिले। 

कौन है सुरजीत गांगुली
साल 2017 में गोवा विधानसभा में आरोपी गांगुली को राज्य का स्विमिंग में क्षेत्र में गौरव बढ़ाने के लिए बधाई भी दी थी। अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग प्रतियोगिताओं में सुरजीत ने 12 पदक जीते हैं। गांगुली ने 1984 में हांगकांग में हुए एशियन स्विमिंग चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीता था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी