नवनीत राणा की जेल से आई एक और दर्दभरी चिट्ठी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा-ये नेता पर्सनली ट्रॉर्चर कर रहे

Published : Apr 27, 2022, 02:37 PM IST
नवनीत राणा की जेल से आई एक और दर्दभरी चिट्ठी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा-ये नेता पर्सनली ट्रॉर्चर कर रहे

सार

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद को लेकर चर्चा में आईं अमरावती सांसद नवनीत राणा और शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत आमने-सामने आ गए हैं। जहां संजय राउत एक के बाद एक कई आरोप लगा कई खुलासे कर रहे हैं। वहीं अब नवनीत राणा ने इन आरोपों के बीच दिल्ली चिट्ठी दिल्ली पुलिस  कमिश्नर को लिखी है।

मुंबई (महाराष्ट्र). हनुमान चालीसा विवाद में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में चल रहीं अमरावती की सांसद नवनीत कौर का जेल में आज चौथा दिन है। फिलहाल उनको कोर्ट की तरफ से कोई राहत नहीं है। उल्टा महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी के नेता उनपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाकर उन्हें मुश्किल में डाल रहे हैं। वहीं इसी बीच नवनीत राणा की एक और दर्दभरी चिट्ठी दिल्ली पुलिस  कमिश्नर को लिखी है। जिसमें उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बंटी और बबली कहकर करते हैं बदनाम
दरअसल, सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जो चिट्ठी लिखी है उसमे उन्होंने लिखा है कि संजय राउत उनको व्यक्तिगत तौर पर परेशान कर रहे हैं। क्योंकि मैं मैं पिछड़े वर्ग से हूं और चांभार जाति से आती हूं, इसलिए वह ट्रॉर्चर कर रहे हैं। वह रोजाना न्यूज चैनलों पर मेरे खिलाफ बोलकर मुझे परेशान कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों दिए इंटरव्यू में राउत ने मुझे और मेरे पति को बंटी और बबली कहा था। यह नाम लेकर वह मेरी जाति को बदनाम कर रहे हैं।

इस वजह से शिवसेना मुझे कर रही परेशान
सांसद ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी अपनी चिट्ठी में आगे लिखा-संजय राउत मुझे इसलिए परेशान कर रहे हैं, क्योंकि मैं  मैं अनुसूचित जाति की सदस्य हूं। साथ ही मैंने पहली बार 2014 में शिवसेना के एक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ा था।  इसके बाद से शिवसेना मेरे खिलाफ कुछ ना कुछ कर रही है। वह मेरी जाती के बारे में कई तरह के आरोप लगाते हैं। मैं चंभार जाति से हूं, इसलिए वो मुझे प्रताड़ित करते हैं। जब मैंने 2019 के लोकसभा चुनाव में मैंने शिवसेना उम्मीदवार को हरा दिया तो इसके बाद से ज्यादा परेशान करने लगे। 

अलग-अलग जेल में बंद हैं नवनीत राणा और पति रवि राणा
बता दें कि कुछ दिन पहले लाउड स्पीकर विवाद के बाद नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि वह शनिवार सुबह 9 बजे मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। सांसद के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में शिवसैनिक उनके घर के बाहर जमा हो गए। हंगामा करते हुए उनको घर से बाहर नहीं निकलने दिया। बाद में पुलिस ने राणा दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। इसके अगले दिन उनको कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदाल ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पिछले 4 दिन से राणा दंपत्ति अलग-अलग जेलों में बंद है।

यह भी पढ़ें-कौन है यूसुफ लकड़ावाला जिससे पैसे लेने का सांसद नवनीत राणा पर लगा आरोप, जानिए क्या है अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद : सांसद नवनीत राणा को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा, अब इस दिन होगी सुनवाई

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी