सार
सांसद और उनके विधायक पति ने शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था और शाम होते-होते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा विवाद में जेल गई सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) को अभी जेल में ही रहना होगा। राणा दंपती पर दर्ज राजद्रोह की याचिका रद्द करने की मांग पर 29 अप्रैल को MP/MLA कोर्ट में सुनवाई होगी। नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेट ने बताया कि कोर्ट में बहुत ज्यादा केस पेंडिंग हैं। जिसके चलते यह सुनवाई 29 अप्रैल तक टाली गई है। बता दें कि इससे पहले हॉलिडे कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका पर तत्काल रुप से सुनवाई से मना करते हुए 29 अप्रैल का समय दिया है।
हाईकोर्ट से भी हुए हताश
हनुमान चालीसा के विवाद के चलते राणा दंपति 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। 6 मई तक नवनीत राणा मुंबई के भायखला जेल में और रवि राणा नवी मुंबई के तलोजा जेल में रहेंगे। सोमवार को उन्हें हाईकोर्ट से भी निराशा ही हाथ लगी थी। तब अदालत ने याचिका खारिज करते हुए उन्हें फटकार भी लगाई। कोर्ट ने सार्वजनिक जगह पर हनुमान चालीसा को लेकर सांसद को जमकर लताड़ा था। कोर्ट की तरफ से कहा गया कि सार्वजनिक जीवन वालों की जिम्मेदारी ज्यादा है। जिनती बड़ी पावर होती है, उनकी उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी होती है कानून का पालन करने की। बता दें कि राणा दंपती ने उच्च न्यायालय में अपने खिलाफ दर्ज दूसरी FIR (आईपीसी की धारा 353) को रद्द कराने के लिए याचिका लगाई थी।
पुलिस के खिलाफ थाने पहुंचे सोमैया
इधर, इस मुद्दे पर काफी बवाल बढ़ गया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया अपने पर हुए हमले को लेकर पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज करवाने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे। उनका आरोप है कि मुंबई पुलिस ने फर्जी FIR की कॉपी मीडिया में सर्कुलेट कर रही है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर जो हमला हुआ, उसकी स्क्रिप्ट मातोश्री में ही लिखी गई थी।
इस मुद्दे पर सियासत भी खूब
दूसरी तरफ सियासत इस मुद्दे पर खूब हो रही है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ( Sanjay Raut) ने बीजेपी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए किसी के ऊपर देशद्रोह का केस नहीं हुआ है। हनुमान चालीसा आप पढ़िए लेकिन अपने घर में या फिर मंदिर में। उन्होंने कहा कि अगर आप दूसरे के घर जाकर हनुमान चालीसा के नाम पर माहौल खराब करेंगे तो आप पर एक्शन होगा ही।
इसे भी पढ़ें-सांसद नवनीत राणा को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, फटकार लगाते हुए कहा-जितनी बड़ी पावर..उतनी बड़ी जिम्मेदारी
इसे भी पढ़ें-'मुझे दलित होने की सजा मिली, जेल में रातभर पानी तक नहीं दिया गया', सांसद नवनीत राणा ने लिखी चिट्ठी