आलीशान घर में रहने वाली सांसद नवनीत राणा और पति की अलग-अलग जेल में कटी रात, सिर्फ 3 दिन में बदली लाइफ

हनुमान चालीसा विवाद में अरेस्ट अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। दोनों की पहली रात अलग-अलग जेल में कटी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2022 5:39 AM IST / Updated: Apr 25 2022, 11:10 AM IST

मुंबई. हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान कर महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल लाने वाली अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को अदालत ने रविवार को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। संडे की रात प्रशासन ने राणा दंपत्ति को अलग अलग जेल में शिफ्ट कर दिया गया। बता दें कि दोनों पर पुलिस ने सरकारी मामलों में रुकावट और राजद्रोह का केस दर्ज किया है। राणा दंपत्ति की तीन में सारी कहानी ही बदल गई। शुक्रवार को ऐलान किया, शनिवार को गिरफ्तार हुए और रविवार को जेल हो गई।

पति-पत्नी दोनों को अलग-अलग जेलों में किया शिफ्ट
दरअसल, पुलिस ने सांसद नवनीत राणा अगले 14 दिन तक मुंबई की भायखला जेल भेज दिया है। वह यहां पर 6 मई तक जेल में ही रहेंगी। वहीं उनके पति रवि राणा नवी मुंबई की तलोजा जेल में रहेंगे। आलीशान घर में रहने वाली और राजनीती से लेकर फिल्मी दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहराने वाली नवनीत राणा ने कभी सोचा नहीं होगा कि उनको सांसद बनने के बाद भी जेल में रातें गुजारनी पड़ेंगी।

Latest Videos

एक रात थाने में बिता चुके के हैं राणा दंपत्ति
बता दें कि सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार किया था। इस दौरान दोनों को एक रात खार पुलिस थाने में बितानी पड़ी थी। राणा दंपत्ति पर पुलिस ने धर्म  के नाम पर भवानाएं भड़काने के साथ देशद्रोह का आरोप लगाया था। इसके बाद अगले दिन रविवार को उन्हें बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जज ने पति-पत्नी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

क्या है हनुमान चालीसा विवाद
लाउडस्पीकर से निकलने वाली अजान की आवाज को लेकर देशभर में हिंदु संगठन विरोध कर रहे थे। इसी दौरान सांसद नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। इसके लिए शनिवार सुबह 9 बजे का वक्त उनकी तरफ से दिया गया था।  लेकिन इस बीच शनिवार को बड़ी संख्या में शिवसैनिक उनके खार स्थित उनके घर के बाहर जमा हो गए और वे घर के बाहर ही नहीं निकल पाई। इसके बाद राणा दंपत्ति ने शाम होते-होते पाठ करने का फैसला वापस ले लिया। इसके पीछे उन्होंने अगले दिन पीएम मोदी का मुंबई में होने वाले कार्यकम बताया। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहती हैं उनके कारण प्रधानमंत्री कार्यक्रम में कोई दिक्कत  हो।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया