
मुंबई. हनुमान चालीसा विवाद के चलते पिछले 12 दिन से जेल में बंद अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की जमानत याचिका पर कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। लेकिन उससे पहले खबर सामने आई है कि नवनीत राणा की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राणा को आनन-फानन में बायकुला जेल से शिफ्ट कर जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवनीत राणा के वकील ने इलाज के लिए लिखा पत्र
दरअसल, नवनीत राणा की इससे पहले भी जेल में तबीयत बिगड़ चुकी है। उनके वकील रिजवान मर्चेंट ने जेल के सुपरिटेंडेंट को पत्र लिख कर कहा था कि राणा को जेल में सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। वह जिस गंभीर बिमारी से जूझ रहीं हैं उसकी जांच के लिए सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती काराया जाए।
इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं नवनीत राणा
नवनीत राणा के वीकल रिजवान मर्चेंट के मुताबिक सांसद स्पोंडिलोसिस नामक जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इसकी जानकारी मर्चेंट ने जेल सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखकर बताई थी। इस पत्र के जरिए वकील ने कहा था कि नवनीत राणा को फर्श पर बैठने की आदत नहीं है, लेकिन यहां उनको जबरन फर्श पर बैठने को मजबूर किया गया। जिसके चलते स्पोंडिलोसिस की वजह से उनको दर्द उठा। इस बीमारी का पता लगाने के लिए सीटी स्कैन की जरुरत होती है। लेकिन वह सुविधा यहां पर नहीं है।
12 दिन से जेल में सजा काट रहे हैं राणा दंपत्ति
बता दें कि फिछले महीने लाउडस्पीकर विवाद के बाद राणा दंपत्ति ने मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। जिसके विरोध करने हजारों की संख्या में शिवसैनिक उनके घर बाहर जमा हो गए। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने राणा दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें-नवनीत राणा की बेटी की मासूमियत दिल छू लेगी, हनुमान चालीसा पढ़ भगवान से बोली-मम्मी-पापा को जल्दी छुड़वा दो
इसे भी पढ़ें-कौन है यूसुफ लकड़ावाला जिससे पैसे लेने का सांसद नवनीत राणा पर लगा आरोप, जानिए क्या है अंडरवर्ल्ड कनेक्शन
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।