मुंबई में तबाही वाली बारिश: लैंडस्लाइड से 22 की मौत, मृतक के परिवारों को पांच लाख सहायता का पीएमओ ने किया ऐलान

भारी बारिश से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को बेहाल कर दिया है. पहली बारिश में ही त्राहिमाम मचा हुआ है. पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है. बारिश की वजह से विभिन्न जगहों पर जनहानि की सूचना है.

मुंबई। मुंबई में भारी बारिश की वजह से दो अलग अलग घटनाओं में 22 लोगों की मौत की सूचना है। भारी बारिश ने पहली बार में ही मुंबई को बेहाल कर दिया है। उधर, पीएमओ से पांच लाख प्रत्येक मृतक के परिवार को देने का ऐलान किया गया है.जबकि सभी घायलों को इलाज के लिए पचास-पचास हजार दिए जाएंगे.

पहली घटना चेंबूर भरत नगर इलाके की है। यहां लैंडस्लाइड में कई लोगों की जान चली गई है। मुंबई बीएमसी के अनुसार अबतक यहां 17 लाशों को निकाला जा चुका है. चेंबूर की घटना पर एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राहुल रघुवंश ने कहा कि एनडीआरएफ ने मलबे से 7 शव बरामद किए हैं। एनडीआरएफ कर्मियों के आने से पहले स्थानीय लोगों ने 10 शव बरामद निकाले थे। अभी कम से कम 5 और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

Latest Videos

जबकि एक अन्य घटना में दीवार ढहने से पांच लोगों की जान चली गई है। यह घटना विक्रोली इलाके की है। बारिश की वजह से रविवार की सुबह ही दीवार ढह गई जिससे करीब एक दर्जन लोग चपेट में आ गए. यहां भी अभी चार-पांच लोगों के दबे होने की आशंका है.

यह भी पढ़ें:

टोक्यो ओलंपिकः खेल गांव में दो एथलीट्स निकले कोरोना पॉजिटिव

पंजाबः सिद्धू होंगे प्रदेश अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्षों का भी होगा ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे