
मुंबई. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में 29 वर्षीय एक महिला और उसके पति की कपड़े उतार कर पिटाई की गई और बलात्कार का मामला वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया। पुलिस ने बताया कि घटना 24 फरवरी को औरंगाबाद में सरकारी अस्पताल के पास हुई, लेकिन घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आया।
दंपती को बेहोश कर ले गए एक कमरे में
उन्होंने कहा, ‘‘दम्पत्ति रात को करीब आठ बजकर 20 मिनट पर जब ऑटो रिक्शा में घर जा रहे थे, उनके पास बैठे एक व्यक्ति ने उन्हें कुछ सूंघाकर बेहोश कर दिया। वे उन्हें एक कमरे में ले गए और 2016 में महिला द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार के मामले को वापस लेने का दबाव बनाया।’’
कपड़े उतारकर बेल्ट से की पिटाई
आरोपियों ने दम्पत्ति के कपड़े उतारकर बेल्ट से पिटाई की और उनपर पेट्रोल डालकर डराने की कोशिश की।अधिकारी ने कहा, ‘‘ सोमवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दम्पत्ति से सम्पर्क किया गया और हत्या की कोशिश, आपराधिक धमकी, भादंवि की अन्य संबंधित धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत तोपखाना थाने में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। ’’
पिटाई करने वाले महिला के हैं रिश्तेदार
पुलिस के मुताबिक पिटाई करने वालों में तीन लोग महिला के रिश्तेदार हैं। अहमदनगर के प्रभारी पुलिस अधीक्षक सागर पाटिल ने बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।