पति-पत्नी के कपड़े उतार कर बेल्ट से की पिटाई, वो चीखते-चिल्लाते रहे..लेकिन दरिंदे बरपाते रहे कहर

 महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में 29 वर्षीय एक महिला और उसके पति की कपड़े उतार कर पिटाई की गई और बलात्कार का मामला वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया। 

मुंबई. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में 29 वर्षीय एक महिला और उसके पति की कपड़े उतार कर पिटाई की गई और बलात्कार का मामला वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया। पुलिस ने बताया कि घटना 24 फरवरी को औरंगाबाद में सरकारी अस्पताल के पास हुई, लेकिन घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आया।

दंपती को बेहोश कर ले गए एक कमरे में
उन्होंने कहा, ‘‘दम्पत्ति रात को करीब आठ बजकर 20 मिनट पर जब ऑटो रिक्शा में घर जा रहे थे, उनके पास बैठे एक व्यक्ति ने उन्हें कुछ सूंघाकर बेहोश कर दिया। वे उन्हें एक कमरे में ले गए और 2016 में महिला द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार के मामले को वापस लेने का दबाव बनाया।’’

Latest Videos

कपड़े उतारकर बेल्ट से की पिटाई
आरोपियों ने दम्पत्ति के कपड़े उतारकर बेल्ट से पिटाई की और उनपर पेट्रोल डालकर डराने की कोशिश की।अधिकारी ने कहा, ‘‘ सोमवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दम्पत्ति से सम्पर्क किया गया और हत्या की कोशिश, आपराधिक धमकी, भादंवि की अन्य संबंधित धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत तोपखाना थाने में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। ’’

पिटाई करने वाले महिला के हैं रिश्तेदार 
पुलिस के मुताबिक पिटाई करने वालों में तीन लोग महिला के रिश्तेदार हैं। अहमदनगर के प्रभारी पुलिस अधीक्षक सागर पाटिल ने बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules