मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर जहां हुई साइरस मिस्त्री की कार की टक्कर उस हिस्से में इस साल मारे गए 62 लोग

साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की कार मुंबई-अहमदाबाद हाईवे के जिस हिस्से में हादसे का शिकार हुई थी उस जगह इस साल 262 हादसे हुए हैं, जिनमें 62 लोगों की मौत हुई है और 192 लोग घायल हुए हैं। 

मुंबई। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई-अहमदाबाद हाईवे के उस हिस्से में यह पहली घटना नहीं थी। वहां इसी साल 62 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है। 

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ठाणे के घोडबंदर और पालघर जिले के दपचारी के बीच मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के 100 किलोमीटर लंबे हिस्से में इस साल 262 दुर्घटनाएं हुई हैं। इन हादसों में कम से कम 62 लोगों की मौत हुई और 192 लोग घायल हुए हैं। राजमार्ग के इस हिस्से में अधिक हादसे होने की मुख्य वजह गाड़ियों की तेज रफ्तार और उनके द्वारा फैसला लेने में हुई गलती है। सड़क की खराब रखरखाव, उचित संकेतों की कमी और गाड़ियों के स्पीड पर नियंत्रण लगाने के उपायों की कमी से भी अधिक हादसे हो रहे हैं।

Latest Videos

चरोटी के पास हुए 25 गंभीर हादसे 
महाराष्ट्र राजमार्ग पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चरोटी के पास, जहां साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज कार 4 सितंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुई थी वहां इस साल की शुरुआत से अब तक 25 गंभीर हादसे हुए हैं। इन हादसों में 26 लोगों की मौत हुई है। वहीं, मनोर के पास 10 दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई है।

चरोटी में है ब्लैक स्पॉट 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि चरोटी हादसों के मामले में ब्लैक स्पॉट है। सूर्य नदी पर बने पुल से पहले सड़क मुड़ जाती है। यहां तीन लेन की सड़क संकरी होकर दो लेन की हो जाती है। ब्लैक स्पॉट होने के बाद भी कोई चेतावनी नहीं लगाई गई है। इसी जगह पर स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले द्वारा तेज गति से चलाई जा रही कार सड़क के डिवाइडर से जा टकराई थी। हादसे में कार की पिछली सीट पर सवार मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी। अनाहिता और उनके पति डेरियस (जो आगे की सीट पर बैठे थे) गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के इस गांव में 15 अगस्त से रोज सुबह राष्ट्रगान गाते हैं लोग, पहले नक्सल गतिविधियों के चलते था बदनाम

निजी एजेंसी के पास है सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी 
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि सड़क सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की अनदेखी की गई है। सड़क भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दायरे में आती है, लेकिन टोल वसूलने वाली निजी एजेंसी के पास रखरखाव की जिम्मेदारी है। दिशानिर्देशों के अनुसार हर 30 किलोमीटर पर एक एम्बुलेंस को स्टैंड-बाय पर रखा जाना चाहिए और एक क्रेन व गश्त करने वाले वाहन भी होने चाहिए। महाराष्ट्र पुलिस ने सुरक्षा उपायों पर विशेषज्ञ राय के लिए केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान को लिखा है और केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान को सड़क सुरक्षा ऑडिट करने के लिए भी कहा है।

यह भी पढ़ें- VVIP नंबर्स के लिए दुगुनी कीमत चुकानी होगी, पति-पत्नी, बेटा-बेटी को भी ट्रांसफर किया जा सकेगा नंबर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh