इंडियन ऑयल- एसबीआई को-ब्रांडेड रुपे डेबिट कार्ड का शुभारंभ, देशभर में कहीं भी उठा सकते हैं ये लाभ

Published : Jan 08, 2021, 04:39 PM ISTUpdated : Jan 08, 2021, 04:40 PM IST
इंडियन ऑयल- एसबीआई को-ब्रांडेड रुपे डेबिट कार्ड का शुभारंभ, देशभर में कहीं भी उठा सकते हैं ये लाभ

सार

एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने कहा कि एसबीआई इंडियन ऑयल डेबिट कार्ड को पूरे भारत में लॉन्च किया गया है। एक ग्राहक, भारत में कहीं भी एसबीआई की होम ब्रांच में जाकर कार्ड प्राप्त कर सकता है। यह एक संपर्क रहित कार्ड है। सिर्फ एक टैप के साथ 5000 रुपए तक का लेनदेन किया जा सकता है। इसके उपयोग द्वारा, कार्ड धारक इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प से ईंधन की खरीद अनेक लाभ प्राप्त करेगा। 

मुंबई । भारत के सबसे बड़े ईंधन रिटेलर इंडियन ऑयल ने अब एसबीआई के साथ मिलकर इंडियन ऑयल-एसबीआई को-ब्रांडेड रुपे डेबिट कार्ड का शुभारंभ किया है।  आज वर्चुअल रूप से आयोजित एक समारोह में श्रीकांत माधव वैद्य, अध्यक्ष, इंडियन ऑयल और दिनेश कुमार खारा, अध्यक्ष, एसबीआई द्वारा एसबीआई- इंडियन ऑयल को-ब्रांडेड रुपे डेबिट कार्ड का लॉच किया गया ।

कार्ड की ये हैं विशेषताएं 
• इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर खर्च किए गए प्रत्येक 200 रुपए /- पर मिलेंगे 6X रिवार्ड प्वाइंट्स । 
• कार्ड धारक इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर ईंधन की खरीद पर 0.75% लॉयल्टी अंक अर्जित कर सकेगा । 
• 5000 रुपए तक की सिंगल ट्रैंजैक्शन का एक टैप (संपर्क रहित कार्ड) के साथ भुगतान करें। 
• डाइनिंग (खान-पान), सिनेमा, ग्रोसरी और यूटिलिटी बिल के खर्च पर रिवार्ड प्वाइंट्स अर्जित करें और इन्ही वर्गों में  रिडीम भी करें। 
• ईंधन खरीदने पर कोई मासिक सीमा नहीं । 

डिजिटल भुगतान को मिलेगा बढ़ावा
श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा, एसबीआई रुपे को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड भारत में कहीं भी जारी किया जा सकता है। एसबीआई की होम शाखा पर जाकर कार्ड के लिए आवेदन करें। हमारे लगभग 30,000 पेट्रोल पम्प का विशाल नेटवर्क क्रेडिट / डेबिट कार्ड / वॉलेट भुगतान स्वीकार करने में सक्षम है। यह पहल डिजिटल भुगतान को और भी बढ़ावा देगी, और सरकार के डिजिटल इंडिया विजन को आगे बढ़ाएगी।

किसी भी शाखा से बनवा सकते हैं कार्ड
एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने कहा कि एसबीआई इंडियन ऑयल डेबिट कार्ड को पूरे भारत में लॉन्च किया गया है। एक ग्राहक, भारत में कहीं भी एसबीआई की होम ब्रांच में जाकर कार्ड प्राप्त कर सकता है। यह एक संपर्क रहित कार्ड है। सिर्फ एक टैप के साथ 5000 रुपए तक का लेनदेन किया जा सकता है। इसके उपयोग द्वारा, कार्ड धारक इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प से ईंधन की खरीद अनेक लाभ प्राप्त करेगा। 


 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर
गोवा रोमियो लेन नाइट क्लब विवाद: मुंबई की टूरिस्ट वैभवी ने बयां किया डरावना अनुभव