लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की BJP के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिले चंद्रशेखर राव

चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। चंद्रशेखर राव ने कहा कि हमारी बैठक का अच्छा परिणाम बहुत जल्द देखने को मिलेगा।

मुंबई। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले विपक्षी दल बीजेपी (BJP) के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के प्रमुख के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने पिछले दिनों केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने का आह्वान किया था। 

इसी क्रम में चंद्रशेखर राव रविवार को मुंबई आए और उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। चंद्रशेखर राव ने कहा कि हमारी बैठक का अच्छा परिणाम बहुत जल्द देखने को मिलेगा। केंद्रीय एजेंसियों का बहुत ही गलत तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है। हम इसकी निंदा करते हैं। केंद्र सरकार को अपनी नीति बदलनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर उन्हें नुकसान होगा। देश ने ऐसी कई चीजें देखी हैं। इस देश को नए एजेंडे, नए विजन के साथ ठीक से चलाने की जरूरत है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-  यूपी चुनाव: 'थोथा चना बाजे घना', उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादियों पर फिट बैठती है यह कहावत

चंद्रशेखर राव ने कहा कि हमने विकास के मुद्दों में सुधार और तेजी लाने और देश में संरचनात्मक और नीतिगत बदलाव लाने पर विस्तृत चर्चा की है। हम सभी मुद्दों पर सहमत हैं। हम दोनों (केसीआर और उद्धव) भाई हैं क्योंकि हमारे राज्यों की सीमा 1,000 किलोमीटर लंबी है। महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से हमने कालेश्वरम परियोजना का निर्माण किया, जिससे तेलंगाना को लाभ हुआ है। हम महाराष्ट्र के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। मैंने शरद पवार से भी इस पर चर्चा की थी। वह एक अनुभवी नेता हैं। उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है और हम साथ काम करेंगे। जल्द ही अन्य समान विचारधारा वाले दलों के साथ बैठक होगी।

निचले स्तर की हो रही राजनीति
वहीं, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश की जो हालात हैं और जिस तरह से निचले स्तर की राजनीति हो रही है यह हिंदुत्व नहीं है। बदला लेने वाला हिंदुत्व नहीं है। हमारा हिंदुत्व गलत राजनीति नहीं सिखाता। कुछ लोग केवल अपने एजेंडे के लिए काम करते हैं। भले ही देश नरक में जाए। अगर यह ऐसा ही चलता रहा तो देश का भविष्य क्या होगा? हमें अपने देश को सही रास्ते पर लाना है। पीएम कौन होंगे इस पर बाद में चर्चा की जा सकती है। देश के भविष्य को लेकर हमने बैठक किया। देश के साथ ही राज्यों के बीच जो वातावरण होना चाहिए, वो आज नहीं देखने मिल रहा। यह राजनीति नहीं चलेगा। इसलिए हमने एक नई शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: तीसरे चरण के मतदान में झांसी में भिड़े कार्यकर्ता, कानपुर में हिजाब को लेकर हुआ विवाद

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts