बेटी की शादी के लिए ड्राइवर बना किडनैपर, मालिक के जुड़वा बच्चों को अगवा कर मांगा 1 करोड़, फिर..

ड्राइबर उसने बताया कि बेटी की शादी के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। बेटी की शादी में पैसे का जुगाड़ करने के लिए उसने अपने साले को एक सप्ताह पहले दिल्ली से बुलाया था। ड्राइवर ने फिरौती की रकम का 50 फीसदी साले को देने का वादा किया था। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2021 6:08 AM IST

मुंबई। ड्राइबर अपनी बेटी की शादी करने के लिए किडनैपर बन गया। उसने खौफनाक प्लानिंग तैयार करते हुए अपने ही मालिक के 10 साल  के दो जुड़वा बेटों को अगवा करवा दिया। इसके बाद खुद पुलिस स्टेशन पर जाकर घटना की जानकारी दी। वहीं, ड्राइवर के एक साथी ने बिल्‍डर पिता को इंटरनेशनल कॉलिंग ऐप के जरिए फोनकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। लेकिन, आरोपी का लगा था कि उसकी साजिश कामयाब हो जाएगी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे और उसके साथी को पकड़ लिया, जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया। 

ऐसे कराया अगवा,फिर सुनाई ये कहानी
आरोपी ड्राइवर अपने मालिक के बेटों को सप्ताह में तीन दिन अंधेरी के मनीष नगर इलाके में टेनिस की कोचिंग के लिए ले जाता था। लेकिन, दो दिन पहले शाम को ड्राइवर भागते हुए डीएन नगर पुलिस स्‍टेशन पहुंचा था। वो बच्चों को टेनिस प्रैक्टिस के लिए ले गया था, इसी दौरान एक व्यक्ति फॉर्चूनर कार का दरवाजा चाकू की नोक पर खोलकर जबरन अंदर दाखिल हो गया और गाड़ी जबरन जुहू इलाके में ले गया। 

इंटरनेशनल कॉलिंग ऐप के जरिए मांगी गई थी फिरौती
ड्राइबर के मुताबिक जुहू में अपहरणकर्ताओं ने मुझे और दोनों बच्‍चों को दो-दो गोलियां खाने के लिए दीं। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने उनके हाथ बांध दिए। इसके बाद देखते ही देखते वहां पर तीन मोटरसाइकिल पर 6 और लोग वहां पहुंच गए। इसके बाद क्रोमा मॉल के सामने एक बच्चे को वहां खड़ी एक बस में कपड़े से बांध दिया गया, जबकि ड्राइवर और एक बच्चे को अपहरणकर्ता अपने साथ ले गए। इसके बाद आरोपी ने इंटरनेशनल कॉलिंग ऐप के जरिए फोन कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।

पुलिस ने ऐसे बरामद किया दोनों बच्चे
पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की और एक बच्चे को कार से छुड़ा लिया, जबकि बस में बांधा गया बच्चा कुछ लोगों की मदद से पहले ही छूट चुका था। छानबीन के दौरान पुलिस को ड्राइवर की कहानी पर शक हो गया। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ के बाद ड्राइवर ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

साले के संग मिलकर तैयार की थी प्लानिंग
ड्राइबर उसने बताया कि बेटी की शादी के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। बेटी की शादी में पैसे का जुगाड़ करने के लिए उसने अपने साले को एक सप्ताह पहले दिल्ली से बुलाया था। ड्राइवर ने फिरौती की रकम का 50 फीसदी साले को देने का वादा किया था। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!