मुंबई के कुर्ला में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 25 लोगों के फंसे होने की आशंका, 12 का रेस्क्यू

इमारत हादसे के जानकारी मिलते ही राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी 4 इमारतों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोग वहां रहते हैं। सभी को बचाना हमारी प्राथमिकता है।

Pawan Tiwari | Published : Jun 28, 2022 3:00 AM IST

मुंबई. मंबई के कुर्ला में एख दर्दनाक हादसा हो गया है। कुर्ला (Kurla) के नाइक नगर (Naik Nagar) में एक 4 मंजिला पुरानी इमारत (Building collapsed) सोमवार देर अचानक गिर गई। मलवे में कई लगों के दबे होने की आशंका है। हालांकि इमारत गिरने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची बचाव टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलवे में करीब 20 से 25 लोग फंसे हो सकते हैं। 12 लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय मांजरेकर ने बताया कि करीब 12 बजे ये इमारत गिरी है। सूचना मिलने के बाद हमारे कुछ अधिकारी घटनास्थल पर आएं और उन्होंने 3 लोगों को बचाया। बचाएं हुए व्यक्तियों में से 1 व्यक्ति ने बताया की इमारत में 25-30 लोग फंसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक हमने 12 व्यक्तियों को बाहर निकाला है और हमें अंदर 5 लोग और फंसे हुए दिख रहे हैं। उनका बचाव अभियान जारी है। हमें लग रहा है कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कम से कम 1 दिन लगेगा। वहीं, एनडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कितने लोग फंसे हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

Latest Videos

मौके पर पहुंचे मंत्री ठाकरे
इमारत हादसे के जानकारी मिलते ही राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी 4 इमारतों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोग वहां रहते हैं। सभी को बचाना हमारी प्राथमिकता है। सुबह हम इन इमारतों को खाली कराने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशानी ना हो इसलिए इन इमारतों को गिराया जाएगा। बता दें कि मुंबई में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। बिल्डिंग को नोटिस जारी किए जाने के बाद भी लोगों ने इसे खाली नहीं किया था। 

इसे भी पढ़ें- शिवसेना में बगावत के बाद उद्धव ठाकरे ने चाहा दो बार इस्तीफा देना लेकिन हर बार...

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर