लैब अटेंडेंट ने महिला प्रोफेसर पर फेंका एसिड, जानें क्या है पूरा मामला

 कॉलेज में एक महिला लैब सहायिका ने बुधवार को एक वरिष्ठ महिला प्रोफेसर पर कथित तौर पर तरल पदार्थ अमोनिया फेंक दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 7:09 AM IST / Updated: Jan 16 2020, 12:54 PM IST

नागपुर. यहां गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक महिला लैब सहायिका ने बुधवार को एक वरिष्ठ महिला प्रोफेसर पर कथित तौर पर तरल पदार्थ अमोनिया फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि महिला प्रोफेसर इसमें घायल नहीं हुईं।

पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, प्रोफेसर, जो एक विभागाध्यक्ष (एचओडी) हैं, उन्होंने लैब सहायिका के खिलाफ अनुशासनहीनता की शिकायत दर्ज कराई है।

दोनों महिलाओं के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। लैब सहायिका ने मंगलवार को एचओडी के खिलाफ ‘उत्पीड़न’ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!