
मुंबई. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से एक बच्ची ने ऐसा सवाल किया जिसके जवाब में वो केवल हंसने लगे। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है। इस बच्ची का नाम आन्नदा डामरे है। वह सीएम से मिलने के लिए नंदनवन बंगले पर पहुंची थी। हालांकि जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वो मराठी में है। लेकिन बच्ची के बात करने औऱ सवाल पूछने के अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है। अब इस वीडियो को लोग शेयर कर रहे हैं। बता दें कि एकनाथ शिंदे शिवसेना से बगावत करके हाल ही में राज्य के सीएम बने हैं।
बच्ची ने क्या कहा
सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करने पहुंची बच्ची ने कहा- एकनाथ शिंदे अंकल क्या आप मुझे दिवापली की वैकेशन में गुवाहाटी लेकर चलेंगे। आप बी वहां गए थे और आपने बाढ़ पीड़ितों की मदद की थी। मैं भी वहां जाकर बाढ़ पीड़ितों की हेल्प करना चाहती हूं। अगर मैं पानी में फंसे लोगों की मदद करूंगी तो क्या मैं भी मुख्यमंत्री बन जाऊंगी। बच्ची के इस सवाल पर एकनाथ शिंदे और वहां मौजूद बाकि सभी लोग हंसने लगे। इसके बाद सीएम ने बच्ची से गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि दर्शन जरूरी करूंगी।
बगावत के बाद गुवाहाटी में रूके थे शिंदे
दरअसल, शिवसेना से बगावत के बाद एकनाथ शिंदे करीब 25 विधायकों के साथ सबसे पहले सूरत पहुंचे थे। उनके बाद वो बाकि विधायकों के साथ गुवहाटी पहुंच गए थे। धीरे-धीरे उनके साथ बागी विधायकों का कुनबा बढ़ने लगा था और विधायकों की संख्या 50 के पार हो गई थी। एकनाथ शिंदे गुवाहाटी में रहकर ही महाराष्ट्र की सत्ता से उद्धव ठाकरे सरकार को बाहर करने की योजना पर काम कर थे। इसके लिए दोनों पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए फ्लोर टेस्ट की कराने को कहा था
फ्लोर टेस्ट के फैसले से पहले दिया था रिजाइन
कोर्ट के फैसले के बाद ही महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था। ठाकरे के इस्तीफे के बाद बीजेपी के समर्थन से एकनाथ शिंदे राज्य के सीएम बने जबकि देवेन्द्र फडणवीस राज्य के नए डिप्टी सीएम बने थे। बता दें कि एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
इसे भी पढ़ें- शिवसेना के 12 सांसद लोकसभा में बनाएंगे अलग गुट, राहुल शेवाले सदन के नेता, शिंदे गुट की कार्यकारिणी में फैसला
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।