
मुंबई (महारष्ट्र). मस्जिदों मस्जिदों से लाउडस्पीकर से निकलने वाली अजान की आवाज वाला मुद्दा देश में जोर पकड़ता जा रहा है। खासकर महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे के अल्टीमेटम देने के बाद तो मामले ने तूल ही पकड़ लिया है। इसी दौरान राज ठाकरे की धमकी के बीच महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब किसी भी धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति लाउडस्पीकर लगाने पर रोक लगा दी गई है।
गृहमंत्री जल्द ही करने जा रहे हाईलेवल मीटिंग
बताया जा रहा है कि धार्मिक जगहों पर लाउडस्पीकर की पाबंदी को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल जल्द ही इस मामले में एक हाईलेवल मीटिंग करने जा रहे हैं। जिसमें प्रदेश के डीजीपी के साथ तमाम पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में तय किया जाएगा कि अगर कोई बिना प्रशासन की अनुमित के बगैर लाउडस्पीकर लगाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्ययवाही की जाएगी।
फैसले के बाद एक्शन में नासिक पुलिस
वहीं नासिक पुलिस ने तो इस आदेश पर अमल करना भी शुरू कर दिया है। नाशिक पुलिस कमिश्नर ने शहर के लिए आदेश तक जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक, अगर कोई धार्मिक संस्था या संगठन लाउडस्पीकर लगाना चाहता है तो वह पहले पुलिस से अनुमति ले। वहीं किसी ने बिना इजाजत के लाउडस्पीकर लगाया तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में इसकी इजाज़त नहीं होगी
इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र नासिक सीपी दीपक पांडे ने कहा- हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है। अज़ान से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर इसकी अनुमति नहीं होगी। मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में इसकी इजाज़त नहीं होगी। इस आदेश का उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। सभी धार्मिक स्थलों को 3 मई तक लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है।
राज ठाकरे ने 3 मई तक का दिया है अल्टीमेटम
बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महा विकास अघाड़ी सरकार को चेतावनी दी है कि सभी मस्जिदों से 3 मई तक लाउडस्पीकर हटा दें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर स्पीकर लगाएंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। साथ ही ठाकरे ने कहा मेरी देश भर के हिंदुओं से विनती है की वो तीन तारीख तक तैयारी में रहें। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटने वाले हैं। यहां तक कहा कि यह प्रार्थना आपकी है, तो हम क्यों माइक के जरिए इसको सुनें। आपको जो कराना है वह घर पर करिए। ना कि सबके लिए दुखदायी बनए। ऐसा कौन सा धर्म है जो दूसरे धर्म को तकलीफ देता है।
लाउडस्पीकर के विरोध में पढ़ा हनुमान चलीसा
- मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी देने के बाद दो दिन पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं के साथ पुणे में हनुमान चालीसा पढ़ा। इस दौरान खालकर चौक पर बने मारुती मंदिर के बाहर आयोजित कार्यक्रम में उनके हजारों समर्थक शामिल हुए। सभी ने मिलकर महाआरती भी की है।
- इसी बीच महाराष्ट्र के अमरावती में सांसद नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान नवनीत राणा पूरे दल-बल के साथ निकली थीं और सैंकड़ों महिलाएं उनके साथ थीं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।