पिछले 24 घंटों में मुंबई में मिले कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 55 नए मामले मिले हैं। वहीं, 35 मरीज ठीक हुए हैं। दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2022 4:24 PM IST / Updated: Apr 17 2022, 09:58 PM IST

मुंबई। पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 55 नए मामले मिले हैं। ग्रेटर मुंबई के नगर निगम ने स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी है। पिछले 24 घंटों में 35 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 10,38,854 हो गई है। शहर में रिकवरी रेट 98 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते कोई मौत नहीं हुई है। मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19,562 है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंबई में कोरोना के 349 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटों में 8,619 कोरोना टेस्ट किए गए।

दिल्ली में तेजी से फैल रहा कोरोना
दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में अपने करीबी सोशल नेटवर्क में किसी को COVID होने की सूचना देने वाले लोगों की संख्या में पिछले 15 दिनों में 500% की वृद्धि हुई है।दिल्ली-एनसीआर के लगभग 19 प्रतिशत निवासियों ने एक सर्वेक्षण के जवाब में खुलासा किया कि उनके करीबी नेटवर्क में एक या एक से अधिक व्यक्ति हैं, जिन्हें पिछले 15 दिनों में COVID हुआ है। सर्वेक्षण करने वाली फर्म लोकलसर्किल ने कहा कि पिछले 15 दिनों में 'कोविड नेटवर्क प्रसार' में 500 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। फर्म ने कहा कि सर्वेक्षण में दिल्ली और एनसीआर के सभी जिलों में स्थित 11,743 निवासियों से इनपुट प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें- Covid 19 Update : एक दिन में 175 तक बढ़ गया कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा, इस राज्य में मिले सबसे ज्यादा मरीज

सर्वेक्षण में पूछा गया यह सवाल
दिल्ली-एनसीआर में आपके करीबी सोशल नेटवर्क (परिवार, दोस्त, पड़ोसी, सहकर्मी) में कितने व्यक्ति (बच्चों सहित) हैं, जिन्हें पिछले 15 दिनों में COVID हुआ है? जवाब में 70 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि पिछले 15 दिनों में कोई नहीं। 11 प्रतिशत ने कहा कि 1 या 2, आठ प्रतिशत ने 3-5 कहा और अन्य 11 प्रतिशत ने नहीं कहा। फर्म ने 2 अप्रैल को पूछे गए इसी तरह के सवाल में पाया कि केवल तीन प्रतिशत निवासियों के पास उनके करीबी सोशल नेटवर्क में कोई था जो पिछले 15 दिनों में COVID से संक्रमित था।

यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा: आरोपियों में नहीं दिखा कानून का खौफ, कोर्ट ले जाते समय एक ने दिया फिल्म पुष्पा वाला पोज

Share this article
click me!