
पालघर (महाराष्ट्र). आग ऐसी चीज है जो लगने पर इंसान को दूर से ही दिखाई देती है। इतना ही नहीं उसकी लपटों का अहसास भी इसकी जानकारी दे देता है। लेकिन महाराष्ट्र के पालघर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रहे ट्रक में अचानक भयानक आग लग गई। पिछले हिस्से में तेज लपटें उठ रही थीं, लेकिन हैरानी की बात यह थी कि ड्राइवर को इसकी भनक तक नहीं लगी। वह आग लगे वाले ट्रक को करीब 4 किलोमीटर तक दौड़ाते रहा।
ड्राइवर को ऐसे पता चला की ट्रक में लगी है आग
दरअसल, यह घटना पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग देखने को मिली। मामले के बारे में जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पालघर के शिरसाद फाटा के पास चारे से लदा Eicher ट्रक (MH 04 E-L 9383) निकला। उसके पिछले हिस्से में आग लगी गुई थी और ड्राइवर उसको दौड़ाता रहा। पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक चालक ने इसकी जानकारी उसे दी, तब उसको पता चला कि वह जिस ट्रक को चला रहा उसमें आग लगी है।
आग कैसे लगी यह किसी को पता नहीं
बता दें कि दूसरे गाड़ी चालक वाले ने ट्रक में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को दी। जिसके बाद आग बुझाने के लिए नगर निगम की दो गाड़ियां आनन-फानन में मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस अग्निकांड में किसी के जान जाने की खबर नहीं है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि ट्रक में आखिर आग कैसे लगी। जिसकी जांच की जा रही है।
द बर्निंग ट्रक का वीडियो जमकर वायरल
जिस वक्त चलते ट्रक में आग लगी उस दौरान किसी राहगीर ने यह मंजर अपने वीडियो में कैद कर लिया। इसके बाद इको द बर्निंग ट्रक के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो जमकर वयारल हो रहा है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।