भयावह मंजर: आग लगा ट्रक को 4 किलोमीटर तक दौड़ाता रहा, देखने वाले भी सहम गए, लेकिन ड्राइवर को पता भी नहीं

महाराष्ट्र के पालघर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रहे ट्रक में अचानक भयानक आग लग गई। पिछले हिस्से में तेज लपटें उठ रही थीं, लेकिन हैरानी की बात यह थी कि ड्राइवर को इसकी भनक तक नहीं लगी। वह आग लगे वाले ट्रक को करीब 4 किलोमीटर तक दौड़ाते रहा।

पालघर (महाराष्ट्र). आग ऐसी चीज है जो लगने पर इंसान को दूर से ही दिखाई देती है। इतना ही नहीं उसकी लपटों का अहसास भी इसकी जानकारी दे देता है। लेकिन महाराष्ट्र के पालघर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रहे ट्रक में अचानक भयानक आग लग गई। पिछले हिस्से में तेज लपटें उठ रही थीं, लेकिन हैरानी की बात यह थी कि ड्राइवर को इसकी भनक तक नहीं लगी। वह आग लगे वाले ट्रक को करीब 4 किलोमीटर तक दौड़ाते रहा।

ड्राइवर को ऐसे पता चला की ट्रक में लगी है आग
दरअसल, यह घटना पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग देखने को मिली। मामले के बारे में जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पालघर के शिरसाद फाटा के पास चारे से लदा Eicher ट्रक (MH 04 E-L 9383) निकला। उसके पिछले हिस्से में आग लगी गुई थी और ड्राइवर उसको दौड़ाता रहा। पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक चालक ने इसकी जानकारी उसे दी, तब उसको पता चला कि वह जिस ट्रक को चला रहा उसमें आग लगी है। 

Latest Videos

आग कैसे लगी यह किसी को पता नहीं
बता दें कि दूसरे गाड़ी चालक वाले ने ट्रक में आग लगने की सूचना  फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को दी। जिसके बाद आग बुझाने के लिए नगर निगम की दो गाड़ियां आनन-फानन में मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस अग्निकांड में किसी के जान जाने की खबर नहीं है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि ट्रक में आखिर आग कैसे लगी। जिसकी जांच की जा रही है।

द बर्निंग ट्रक का वीडियो जमकर वायरल
जिस वक्त चलते ट्रक में आग लगी उस दौरान किसी राहगीर ने यह मंजर अपने वीडियो में कैद कर लिया। इसके बाद इको द बर्निंग ट्रक के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो जमकर वयारल हो रहा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh