महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 6 लोगों की नींद में मौत, एक गलती पड़ गई भारी

यह हादसा चंद्रपुर जिले के दुर्गापुर इलाके में रमेश लशकर के घर पर हुआ। रात को लाइट जाने के बाद परिवार के लोगों ने डीजल से जनरेटर को चालू किया। इसके बाद सभी सो गए।  सभी लोग रोत को गहरी नींद में सोए थे। अचानक आधी रात के बाद जनरेटर से  कार्बन डाइऑक्साइड गैस का रिसाव शुरू हो गया।

चंद्रपुर. महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां जनरेटर के धुंए से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। सिर्फ एक युवक ही जिंदा बच सका है। सूचना मिलने पर पड़ोसियों ने सभी सातों लोगों को पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक सदस्य का इलाज चल रहा है। लेकिन उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। 

जनरेटर से हवा लेना बना मौत की वजह
दरअसल, यह हादसा चंद्रपुर जिले के दुर्गापुर इलाके में रमेश लशकर के घर पर हुआ। रात को लाइट जाने के बाद परिवार के लोगों ने डीजल से जनरेटर को चालू किया। इसके बाद सभी सो गए।  सभी लोग रोत को गहरी नींद में सोए थे। अचानक आधी रात के बाद जनरेटर से  कार्बन डाइऑक्साइड गैस का रिसाव शुरू हो गया और घर के खिड़की-दरवाजे बदं होने से धुआं बाहर नहीं निकल पाया। जिसके चलते दम घुटने की वजह से परिवार के लोगों की मौत हो गई।

Latest Videos

पूरा परिवार सोता का सोता ही रह गया
हादसे की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतकों की पहचान अजय लश्कर (21), रमेश लश्कर (45), लखन लश्कर (10), कृष्णा लश्कर (8), पूजा लश्कर (14) और माधुरी लश्कर (20) के तौर पर हुई है। 

इस एक गलती से पूरा परिवार हो गया खत्म
पुलिस ने बताया कि अगर परिवार रात को सोते समय किसी खिड़की को खोलकर रखता तो शायद वह मरते नहीं। परिवार की यही गलती उनको मौत तक ले गई। क्योंकि वेंटिलेशन ना होने की वजह से कुछ ही देर में दम घुटने से सभी लोगों की सांसे थम गईं।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha