गुरुवार को मुंबई के पनवेल रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। गर्भवती जांच के लिए हॉस्पिटल ही जा रही थी, तभी उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। हालांकि रेलवे स्टाफ और डॉक्टरों ने सुरक्षित प्रसव करा दिया।
मुंबई(महाराष्ट्र). रेलवे और डॉक्टरों की तत्परता से यहां के पनवेल रेलवे स्टेशन पर एक महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। यह महिला नेरु से पनवेल के बीच यात्रा कर रही थी। मामला गुरुवार का है। वो जांच कराने हॉस्पिटल के लिए निकली थी। अचानक बीच रास्त में उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। उसे पनवेल रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। वहां रेलवे स्टाफ और 'वन रुपी क्लिीनिक' के डॉक्टरों ने प्लेटफॉर्म को ही ऑपरेशन थियेटर की तरह इस्तेमाल करने सुरक्षित प्रसव कराया। बाद में जच्चा और बच्चा दोनों को समीपवर्ती हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया।
गौरतलब है कि आपातकालीन चिकित्सा कक्षों को वन 'वन रुपी क्लिीनिक' कहा जाता है। इनमें इसी तरह की परिस्थितियों से निपटने सारी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। 2017 में ठाणे स्टेशन पर पहले 'वन रुपी क्लिीनिक' की शुरूआत हुई थी। अब तक ठाणे स्टेशन पर 4 सुरक्षित प्रसव किए जा चुके हैं।