दिग्गज नेता ने बीजेपी को दिया चैलेंज, अब आर्टिकल 371 खत्म करके दिखाओ

पवार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के लिए भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को बधाई दी और पूछा कि क्या उनके पास अनुच्छेद 371 को निरस्त करने का साहस है, जिसके तहत पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों को विशेष अधिकार मिले हैं ।

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2019 8:58 AM IST

जलगांव(Maharashtra). राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को पूछा कि भाजपा को अगर लगता है कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्ष के साथ कोई मुकाबला नहीं है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इतनी बड़ी संख्या में रैली का आयोजन क्यों कर रहे हैं। चालीसगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि भाजपा की नींद उड़ी हुई है, क्योंकि युवा सत्तारूढ़ दल को हराने के लिए तैयार हैं।

पवार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के लिए भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को बधाई दी और पूछा कि क्या उनके पास अनुच्छेद 371 को निरस्त करने का साहस है, जिसके तहत पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों को विशेष अधिकार मिले हैं ।

Latest Videos

पवार ने जामनेर में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने कहा है कि चुनावी संघर्ष में भाजपा के समक्ष वह विपक्ष को कहीं नहीं देखते हैं। मैं महाराष्ट्र पहलवान एसोसिएशन का अध्यक्ष हूं। हमारे पहलवान अन्य पहलवानों से लड़ते हैं और दूसरों से नहीं ।’’

‘‘भाजपा की नींद उड़ गयी है’’- पवार
उन्होंने पूछा, ‘‘अगर उन्हें लगता है कि महाराष्ट्र में लड़ाई नहीं है तो प्रधानमंत्री प्रदेश में 9 रैली क्यों कर रहे हैं, केंद्रीय गृह मंत्री 20 और मुख्यमंत्री 50 रैलियां क्यों कर रहे हैं। उनकी नींद उड़ गयी है, क्योंकि युवा उन लोगों को हराने के लिए तैयार हैं। इसलिये वे महाराष्ट्र में घूम रहे हैं।’’

पवार ने किया शाह पर पलटवार
शाह के इस बयान पर कि पवार ने महाराष्ट्र के लिए क्या किया है, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने सभी क्षेत्रों में राज्य को नंबर वन बनाने का प्रयास किया और उन्होंने उद्योगों के विकास के लिए और उसके बाद रोजगार के लिए कदम उठाए। पवार ने कहा, ‘‘जब मैं मुख्यमंत्री था, तब महाराष्ट्र में 1978 में रोजगार गारंटी योजना लागू की गई थी ।’’

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने राज्य का नेतृत्व किया, तब स्थानीय निकाय में महिलाओं को आरक्षण दिया गया। भाजपा के शासन में फैक्ट्रियां और व्यापार बंद हुए हैं । पूर्व कृषि मंत्री ने दावा किया कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन के शासनकाल में 16 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। राकांपा नेता ने दोहराया कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले के सिलसिले में ईडी ने धन शोधन मामले में उनका नाम जोड़ा है, जबकि वह बैंक के सदस्य भी नहीं हैं। 

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा जीतने पर PM मोदी ने कहा- झूठ की घुट्टी पर विकास भारी
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
हरियाणा चुनाव हारने पर कांग्रेस की शैलजा का बेबाक बयान वायरल, दिल से गिना डाली कमियां
हरियाणा चुनाव 2024 क्यों बुरी तरह हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result
जम्मू कश्मीर चुनाव में क्यों जीत गई कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस, ये हैं वो 5 कारण