उद्धव ठाकरे की तबीयत बिगड़ी, क्या बेटे को मिलेगी कुर्सी! BJP ने कहा-आदित्य को बना दो महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री

Published : Dec 22, 2021, 03:16 PM ISTUpdated : Dec 22, 2021, 03:43 PM IST
उद्धव ठाकरे की तबीयत बिगड़ी, क्या बेटे को मिलेगी कुर्सी! BJP ने कहा-आदित्य को बना दो महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री

सार

61 साल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पिछले कई दिनों से अपनी गर्दन के दर्द से जूझ रहे थे। दर्द बढ़ने पर डॉक्टरों की सलाह पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनकी सर्वाइकल की सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र (maharashtra assembly session) शुरू हो चुका है, लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे (cm uddhav thackeray) सदन में नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। अब ठाकरे की तबीयत को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। इसी को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने कटाक्ष करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्हेंने कहा कि उद्धव ठाकरे स्वस्थ होने तक अपनी जिम्मेदारियां किसी और को सौंप दें। वह चाहे तो आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बना सकते हैं।

डॉक्टरों ने उद्धव ठाकरे को दे रकी है ये सलाह
दरअसल,  61 साल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पिछले कई दिनों से अपनी गर्दन के दर्द से जूझ रहे थे। दर्द बढ़ने पर  डॉक्टरों की सलाह पर 10 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद दो दिन बाद 12 नंवबर को उनकी सर्वाइकल की सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इतना ही नहीं कार और फ्लाइट से ट्रैवल करने के लिए भी मना किया गया है हालांकि वह अपनी हेल्थ को रिकवर कर रहे हैं। 

ठाकरे के बेटे ने बीजेपी को दिया ये जवाब
सीएम ठाकरे की तबीयत बिगड़ने के चलते ही विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में नहीं पहुंचे। लेकिन उनका नहीं पहुंचना विपक्ष के लिए मुद्दा बन गया और बीजेपी ने सीएम बदलने की बात कह डाली। हालांकि उनके बेटे आदित्य ठाकरे का बयान सामने आया है और उन्होंने बीजेपी नेता के दावे को खारिज करते हुए कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे की तबीयत बिल्कुल ठीक है। वह जल्द ही हम सबके बीच होंगे।

'रश्मि ठाकरे या आदित्य बनेंगे मुख्यमंत्री'
बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीमारी की वजह से उद्धव ठाकरे कुर्सी छोड़ सकते हैं और महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि रश्मि ठाकरे (उद्धव ठाकरे की पत्नी) या आदित्य ठाकरे अगले महाराष्ट्र के अगले मु्ख्यमंत्री हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र विधानसभा सत्र पर संकट, 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में ओमिक्रॉन केस भी सबसे ज्यादा

महाराष्ट्र के मंत्री के बिगड़े बोल: कहा-'हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क नहीं दिखीं तो इस्तीफा दे दूंगा'

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी