उद्धव ठाकरे की तबीयत बिगड़ी, क्या बेटे को मिलेगी कुर्सी! BJP ने कहा-आदित्य को बना दो महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री

61 साल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पिछले कई दिनों से अपनी गर्दन के दर्द से जूझ रहे थे। दर्द बढ़ने पर डॉक्टरों की सलाह पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनकी सर्वाइकल की सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2021 9:46 AM IST / Updated: Dec 22 2021, 03:43 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र (maharashtra assembly session) शुरू हो चुका है, लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे (cm uddhav thackeray) सदन में नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। अब ठाकरे की तबीयत को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। इसी को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने कटाक्ष करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्हेंने कहा कि उद्धव ठाकरे स्वस्थ होने तक अपनी जिम्मेदारियां किसी और को सौंप दें। वह चाहे तो आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बना सकते हैं।

डॉक्टरों ने उद्धव ठाकरे को दे रकी है ये सलाह
दरअसल,  61 साल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पिछले कई दिनों से अपनी गर्दन के दर्द से जूझ रहे थे। दर्द बढ़ने पर  डॉक्टरों की सलाह पर 10 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद दो दिन बाद 12 नंवबर को उनकी सर्वाइकल की सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इतना ही नहीं कार और फ्लाइट से ट्रैवल करने के लिए भी मना किया गया है हालांकि वह अपनी हेल्थ को रिकवर कर रहे हैं। 

Latest Videos

ठाकरे के बेटे ने बीजेपी को दिया ये जवाब
सीएम ठाकरे की तबीयत बिगड़ने के चलते ही विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में नहीं पहुंचे। लेकिन उनका नहीं पहुंचना विपक्ष के लिए मुद्दा बन गया और बीजेपी ने सीएम बदलने की बात कह डाली। हालांकि उनके बेटे आदित्य ठाकरे का बयान सामने आया है और उन्होंने बीजेपी नेता के दावे को खारिज करते हुए कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे की तबीयत बिल्कुल ठीक है। वह जल्द ही हम सबके बीच होंगे।

'रश्मि ठाकरे या आदित्य बनेंगे मुख्यमंत्री'
बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीमारी की वजह से उद्धव ठाकरे कुर्सी छोड़ सकते हैं और महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि रश्मि ठाकरे (उद्धव ठाकरे की पत्नी) या आदित्य ठाकरे अगले महाराष्ट्र के अगले मु्ख्यमंत्री हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र विधानसभा सत्र पर संकट, 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में ओमिक्रॉन केस भी सबसे ज्यादा

महाराष्ट्र के मंत्री के बिगड़े बोल: कहा-'हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क नहीं दिखीं तो इस्तीफा दे दूंगा'

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना