साइरस मिस्त्री के बाद अब बीजेपी विधायक नितेश राणे की कार का एक्सीडेंट, सवार था पूरा परिवार


महाराष्ट्र में दो दिन पहले हुए कोरोबारी सायरस मिस्त्री के एक्सीडेंट के बाद अब एक और हादसा हो गया। जहां एक ट्रक ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे की कार को टक्कर मार दी। इस दौरान कार में उनका पूरा परिवार सवार था। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। 
 


मुंबई. महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक ट्रक ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नितेश राणे की कार को टक्कर मार दी। यह एक्सीडेंट मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ। सड़क हादसे के दौरान विधायक राणे अपने परिवार के साथ कार में सवार थे। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं नितेश राणे बाल-बाल बच गए।  स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की। बता दें कि दो दिन पहले ही कारोबारी सायरस मिस्त्री की महाराष्ट्र हाइवे पर कार एक्सीडेंट में मौत हुई है।

लालबागचा राजा गणेश पंडाल में पूजा करने के लिए मुंबई जा रहे थे विधायक
दरअसल, यह हादसा मुंबई-पुणे स्टेट हाइवे के उर्स टोल प्लाजा पर हुआ। बताया जा रहा है कि विधायक नितेश राणे अपने परिवार के साथ
लालबागचा राजा गणेश पंडाल में पूजा करने के लिए मुंबई जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार को सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन कार में सवार किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है।

Latest Videos

पुलिस ने बताई हादसे की पूरी कहानी
विधायक नितेश राणे के टक्कर के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जांच पड़ताल शुरू की और टक्कर मारने वाले ट्रक  ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा विधायक सिंधुदुर्ग जिले के कणकवली से लालबागचा राजा गणपति पंडाल में दर्शन करने गए थे। जब उनकी कार शाम को टोल प्लाजा के लेन संख्या तीन पर रुकी तो एक ट्रक ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। कार में  विधायक की पत्नी, बच्चे और रिश्तेदार भी सवार थे। इस हादसे में नीतेश राणे और उनके परिवार को चोट नहीं आई है और सभी लोग सुरक्षित हैं। लेकिन पुलिस अभी तक कार ड्राइवर को नहीं पकड़ सकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal