महाराष्ट्र : बंगले की बिजली काटी तो भाजपा विधायक ने अफसर को दी आयकर छापों की धमकी, ऑडियो क्लिप वायरल

महाराष्ट्र के जालना में एक भाजपा विधायक पर बिजली विभाग के अधिकारी को धमकाने पर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि बंगले की बिजली काटने पर भड़के विधायक ने अधिकारी को आयकर छापे डलवाने की धमकी दी। 

जालना। भाजपा पर अक्सर केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगता रहता है। इसी तरह का एक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप सामने आई है। इसमें भाजपा विधायक (BJP Mla) बबनराव लोनिकर महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के एक अधिकारी को धमका रहे हैं। यह क्लिप वायरल हो गई है। इसके बाद ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने बीजेपी विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का आदेश दिया है। 
 
बंगले की बिजली काटने पर भड़के थे विधायक  
सोशल मीडिया में जो क्लिप सामने आई है उसमें विधायक लोनिकर औरंगाबाद में अपने बंगले की बिजली काटने पर कर्मचारी को धमका रहे हैं। बातचीत की ऑडियो क्लिप में सुना जा सकता है कि विधायक अधिकारी से कह रहे हैं कि औरंगाबाद में मेरे बंगले की बिजली काट दी गई और मीटर बॉक्स हटा दिया गया, जबकि मैंने इस साल 10 लाख रुपये का (बिजली) बिल भरा था। लोनिकर ने एमएसईडीसीएल के अधिकारी से पूछा कि झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में कटौती क्यों नहीं करते, जहां लोग ऊपर से जा रही ट्रांसमिशन लाइन में कटिया लगाकर बिजली चोरी करते है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारी को अपशब्द कहे और उसे आयकर का छापा डलवाने की धमकी दी।  

मामला तूल पकड़ने के बाद बोले- ऑडियो फर्जी 
क्लिप के वायरल होने के बाद विधायक ने कहा कि इस ऑडियो क्लिप में जो आवाज है वह उनकी नहीं है। उन्होंने इसे अपनी छवि धूमिल करने की साजिश बताया। उन्होंने यह भी कहा कि एमएसईडीसीएल ने मेरे आवास की बिजली नहीं काटी इसलिए किसी कर्मचारी को धमकी देने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

यह भी पढ़ें बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन के साथ धोखाधड़ी : LED कंपनी खोलने के नाम पर 4.40 करोड़ की चपत, आज दर्ज होगा बयान

विधायक ने एक साल से नहीं चुकाया है बिल

उधर, राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि लोनिकर की यह भाषा अस्वीकार्य है। मैंने एमएसईडीसीए के सहायक प्रबंध निदेशक को पूरी जानकारी लेने और विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है। मंत्री ने यह भी कहा कि लोनिकर ने 10 लाख रुपए का पेमेंट किया है। उन्होंने बताया कि विधायक ने एक साल से बिजली बिल नहीं चुकाया है और उनके दोनों घरों का करीब 4 लाख रुपए का बिजली बिल का बकाया है। 

यह भी पढ़ें इधर महाअघाड़ी में दरार, उधर शरद पवार से गुलाब नबी आजाद की मुलाकात, आखिर कहां उलझी हैं शिवसेना, NCP और कांग्रेस

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute