महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ा हादसा: नदी में नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, 8 लापता

महाराष्ट्र के अमरावती जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां वर्धा नदी में 20 लोगों से भरी नाव गहरे पानी में पलट गई। इस हादसे मे 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 अभी लापता हैं। 

अमरावती. महाराष्ट्र के अमरावती जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां वर्धा नदी में 20 लोगों से भरी नाव गहरे पानी में पलट गई। इस हादसे मे 11 लोगों की मौत होने की सूचना है। वहीं 8 अभी लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तीन शव बरामद कर लिए हैं। मृतकों मे एक बच्ची शामिल है। फिलहाल पुलिस-प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

अनुष्ठान कर घर लौट रहे थे परिवार के लोग
इस हादसे में मारे जाने वाले 11 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यहा हादसा मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे हुआ हतराना गांव के पास हुआ। जहां परिवार के ल परिवार के लोग नदी किनारे धार्मिक अनुष्ठान करने के बाद नाव से वापस जा रहे थे। इसी बीच नाव  नदी के बीचोबीच जाकर डूब गई।

Latest Videos

विधायक और जिला प्रशासन मौके पर मौजूद
स्थानीय ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। जहां उन्होंने कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को सूचित कर बुलाया गया। घटना की जानकारी लगते ही इलाके के विधायक और पुलिस प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

अचानक तेज बहाव की लहरों में फंस गई नाव
बताया जा रहा है कि बारिश के नदी में अचानक तेज बहाव आ जाने के कारण नाव एक किनारे से दूसरी तरफ जाते समय हादसे का शिकार हो गई। साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि नाव में झमता से ज्यादा लोगों के सवार होने की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल नाव कैसे डूबी इसका प्रमुख्य कारण का कोई पता नहीं चल पाया है।


यह भी पढ़ें-दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे से निकाले 2 बच्चों की मौत...

यह भी पढ़ें-गुजरात में बारिश ने मचाई तबाही: छतों पर गुजारनी पड़ी रात, सड़क-घर सब डूबे...देखिए भयानक तस्वीरें


 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun