LIVE महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर माथापच्ची, शिवसेना बोली- अहंकार से भरी है बीजेपी

बीजेपी ने रविवार रात को सरकार बनाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद राज्यपाल ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। जिसमें शिवसेना अब सरकार बनाने के लिए अन्य दलों के भरोसे है। वहीं, शिवसेना के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2019 2:46 AM IST / Updated: Nov 11 2019, 10:35 AM IST

मुंबई . महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है। इन सब के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोला है। जिसमें उन्होंने कहा है कि विपक्ष में बीजेपी के बैठने का निर्णय उनका अहंकार साफ दिखता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी 50-50 के फैसले को स्वीकार नहीं किया यह दुख की बात। 

बुलाई गई CWC की बैठक

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। जिसमें महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर चर्चा की जा सकती है। कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी हाईकमान के आदेशों पर काम करेगी। साथ ही उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि जनता ने कांग्रेस पार्टी को विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है।

बीजेपी भी कर रही बैठक 

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर पल-पल बदल रही राजनीतिक स्थिति के बीच खबर आ रही कि देवेंद्र फडणवीस के आवास पर कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। जिसमें महाराष्ट्र की सियासत को लेकर कोई रणनीति तय की जा सकती है। 

बीजेपी ने किया इंकार 

महाराष्ट्र में विधायकों के दृष्टि से सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने रविवार रात को सरकार बनाने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया था। लेकिन बीजेपी ने सरकार से बनाने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद शिवसेना द्वारा राज्य में अपने मुख्यमंत्री का दावा करने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। 

जयपुर पहुंचे कांग्रेस के विधायक

कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के सभी कांग्रेस विधायक रविवार को जयपुर पहुंच गए हैं और शिवसेना के नेतृत्व में सरकार गठन की संभावना पर चर्चा कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता भी बैठक में भाग ले रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के भी जयपुर पहुंचने की संभावना है। बैठक के बाद, कांग्रेस नेताओं के दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने की संभावना है। चव्हाण ने कहा कि वह महाराष्ट्र में सरकार बनाने के पक्ष में हैं। इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट जैसे वरिष्ठ नेताओं सहित सभी 44 विधायक महाराष्ट्र में सरकार बनाने के गतिरोध के मद्देनजर खरीद फरोख्त का शिकार होने के डर से कांग्रेस शासित राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक रिसॉर्ट में ठहरे हैं।

 

सोनियो से मिल सकते हैं पवार 

 

सूत्रों ने बताया कि राकांपा प्रमुख शरद पवार सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, महाराष्ट्र में पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि शिवसेना को पहले भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से बाहर निकलना होगा, फिर उसको समर्थन देने पर कोई चर्चा होगी। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि पार्टी के नव-निर्वाचित विधायक राज्य में राजनीतिक रूख को लेकर आलाकमान से सलाह लेंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जयपुर में हैं। हम मुद्दे पर यहां चर्चा करेंगे और भविष्य के राजनीतिक रूख पर सलाह लेंगे। पार्टी राज्य में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहती है।’’

राज्यपाल ने शिवसेना को दिया न्यौता 

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी शिवसेना को सरकार बनाने का रविवार को न्योता दिया। सरकार बनाने से भाजपा के इनकार करने के कुछ घंटे बाद राज्यपाल ने यह कदम उठाया। राजभवन के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शिवसेना को सरकार बनाने पर सोमवार (11 नवंबर) शाम साढ़े सात बजे तक अपने रुख से राज्यपाल को अवगत कराना होगा।’’ उल्लेखनीय है कि राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 105, शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली। वहीं, विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को क्रमश: 44 और 54 सीटों पर जीत मिली है।

Share this article
click me!