Maharashtra Crisis: केंद्रीय मंत्री का दावा- दो से तीन दिन की मेहमान है उद्धव सरकार

Published : Jun 26, 2022, 04:50 PM IST
Maharashtra Crisis: केंद्रीय मंत्री का दावा- दो से तीन दिन की मेहमान है उद्धव सरकार

सार

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार दो से तीन दिन चलेगी। भाजपा का इस विद्रोह से कोई लेना-देना नहीं है। शिवसेना (Shiv Sena) के बागियों में उद्धव के प्रति नाराजगी है।  

जलना। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार दो से तीन दिन की मेहमान है। उन्होंने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार दो से तीन दिनों तक चलेगी। राकांपा के मंत्री राजेश टोपे की उपस्थिति में कृषि विभाग भवन के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए भाजपा नेता ने कहा कि एमवीए को शेष विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए क्योंकि हम (भाजपा) केवल दो से तीन दिन के लिए विपक्ष में होंगे।  

दो से तीन दिनों तक चलेगी सरकार
रावसाहेब दानवे ने कहा कि समय समाप्त हो रहा है। यह सरकार दो से तीन दिनों तक चलेगी। भाजपा का इस विद्रोह से कोई लेना-देना नहीं है। शिवसेना के बागियों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति नाराजगी है, क्योंकि एनसीपी और कांग्रेस द्वारा विकास निधि को डायवर्ट किया गया था। 

राष्ट्रपति शासन की संभावना नहीं 
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह के भाजपा में विलय की संभावना के बारे में पूछे जाने पर दानवे ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और अगर कोई आता है तो वरिष्ठ नेतृत्व फैसला करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने की कोई संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें- शिंदे के साथ गुवाहाटी में ठहरे बागियों में फूट, 20 विधायक उद्धव ठाकरे के संपर्क में...

बता दें कि शिवसेना में बगावत के चलते उद्धव ठाकरे की सरकार मुश्किल में है। शिवसेना के पास 56 विधायक हैं। एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके पास 38 विधायकों का समर्थन है। हालांकि सूत्रों के अनुसार इनमें से 20 बागी विधायक उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल सीटें 288 हैं। बहुमत का आंकड़ा 144 है। शिवसेना, एसीपी और कांग्रेस के गठबंधन के कुल विधायकों की संख्या 153 है। यह बहुमत से मात्र 9 अधिक है। अगर बागी विधायकों का साथ नहीं मिला तो उद्धव की सरकार का टिकना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें- शिवसेना के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने दी Y+ ग्रेड की सुरक्षा, CRPF के जवान रहेंगे तैनात

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी