Maharashtra Crisis: केंद्रीय मंत्री का दावा- दो से तीन दिन की मेहमान है उद्धव सरकार

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार दो से तीन दिन चलेगी। भाजपा का इस विद्रोह से कोई लेना-देना नहीं है। शिवसेना (Shiv Sena) के बागियों में उद्धव के प्रति नाराजगी है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2022 11:20 AM IST

जलना। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार दो से तीन दिन की मेहमान है। उन्होंने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार दो से तीन दिनों तक चलेगी। राकांपा के मंत्री राजेश टोपे की उपस्थिति में कृषि विभाग भवन के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए भाजपा नेता ने कहा कि एमवीए को शेष विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए क्योंकि हम (भाजपा) केवल दो से तीन दिन के लिए विपक्ष में होंगे।  

दो से तीन दिनों तक चलेगी सरकार
रावसाहेब दानवे ने कहा कि समय समाप्त हो रहा है। यह सरकार दो से तीन दिनों तक चलेगी। भाजपा का इस विद्रोह से कोई लेना-देना नहीं है। शिवसेना के बागियों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति नाराजगी है, क्योंकि एनसीपी और कांग्रेस द्वारा विकास निधि को डायवर्ट किया गया था। 

Latest Videos

राष्ट्रपति शासन की संभावना नहीं 
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह के भाजपा में विलय की संभावना के बारे में पूछे जाने पर दानवे ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और अगर कोई आता है तो वरिष्ठ नेतृत्व फैसला करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने की कोई संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें- शिंदे के साथ गुवाहाटी में ठहरे बागियों में फूट, 20 विधायक उद्धव ठाकरे के संपर्क में...

बता दें कि शिवसेना में बगावत के चलते उद्धव ठाकरे की सरकार मुश्किल में है। शिवसेना के पास 56 विधायक हैं। एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके पास 38 विधायकों का समर्थन है। हालांकि सूत्रों के अनुसार इनमें से 20 बागी विधायक उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल सीटें 288 हैं। बहुमत का आंकड़ा 144 है। शिवसेना, एसीपी और कांग्रेस के गठबंधन के कुल विधायकों की संख्या 153 है। यह बहुमत से मात्र 9 अधिक है। अगर बागी विधायकों का साथ नहीं मिला तो उद्धव की सरकार का टिकना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें- शिवसेना के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने दी Y+ ग्रेड की सुरक्षा, CRPF के जवान रहेंगे तैनात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel