ठगी के बाद बंटवारे को लेकर लड़ पड़े बंटी-बबली, सामने आई चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री

महाराष्ट्र के ठाणे में एक शख्स को 15 लाख रुपए की चपत लगाकर सूरत भागे बंटी-बबली के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मोबाइल की लोकेशन के बाद जब कई महीनों बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, तब खुलासा हुआ कि उसने पैसों के बंटवारे को लेकर अपनी पत्नी की हत्या की दी है।
 

 

मुंबई, महाराष्ट्र. ठाणे के एक शख्स से क्रेडिट कार्ड के जरिये 15 लाख रुपए की ठगी करने आरोपी दम्पती में से पति को पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसकी पत्नी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने पैसों के बंटवारे में हुए विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर दी। लाश को खेत में गाड़कर भाग गया। पुलिस को अब सिर्फ महिला का कंकाल मिला है।

Latest Videos

10 महीने बाद पकड़ में आया आरोपी...
मुंबई के अंधेरी इलाके में रहने वाले लितेश शेठे ने दिसंबर, 2019 को ठाणे के काशीमीरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी कंपनी मैत्रिण ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के लिए चार स्वैप क्रेडिट कार्ड मशीनें खरीदीं थीं। लेकिन कंपनी के निदेशकों आशीष उकानी और उनकी पत्नी निकिता ने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी से खाते से 15 लाख 65 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए।

14 अक्टूबर 2019 को पत्नी की हत्या कर दी थी
15 दिसंबर, 2019 को पुलिस ने बंटी-बबली के खिलाफ केस दर्ज किया था। सीनियर इंस्पेक्टर संजय हजारे ने बताया कि मामला दर्ज होते हुए अरोपी दम्पती गायब हो गए थे। हाल में पुलिस को मालूम चला कि यह दम्पती सूरत के मोटा वराचा इलाके में रह रहे हैं। इसके बाद ठाणे पुलिस वहां पहुंची। पता चला कि आरोपी ने 14 अक्टूबर 2019 को ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। आरोपी कार से पत्नी के साथ गुजरात के अमेरली स्थित अपने गांव के लिए निकला था। रास्त में खेत में उन्होंने शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस पर आशीष ने निकिता को कुएं में धकेल दिया। उसे तैरना नहीं आता था, इससे उसकी मौत हो गई। आशीष ने लाश निकाला और खेत में गाड़ दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts