महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बीच संजय राउत का ट्वीट, 'यारों नए मौसम में पुराने दर्द भूल गया'

महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बीच शिवसेना नेता संजय राउत लगातार कविताओं और शेरों-शायरी के जरिए अपनी बात कह रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए, बशीर बद्र की एक शायरी को ट्विटर पर लखा है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2019 8:17 AM IST / Updated: Nov 16 2019, 02:00 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संग्राम के बीच लगातार शिवसेना के फायर ब्रांड नेता संजय राउत सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। उन्होंने मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर एक बार फिर शायराना अंदाज में अपनी बात रखी है। राउत ने शनिवार को ट्वीट करते हुए प्रसिद्ध उर्दू शायर बशीर बद्र की एक शायरी को साझा किया।

लिखा-नए मौसम में पुराने दर्द भूल गया
महाराष्ट्र में सरकार गठन के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने उर्दू के प्रसिद्ध शायर बशीर बद्र की शायरी को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यारों नये मौसम ने ये एहसान किया है। याद मुझे दर्द पुराने नहीं आते।’’

नए समीकरण बनाने में लगी हुई है शिवसेना
24 अक्टूबर को विधानसभा परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री पद पर विवाद को लेकर अपने लंबे समय के सहयोगी भाजपा से शिवसेना के अलग होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति ने एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया है। अभी, राज्य में सरकार बनाने की कोशिश में शिवसेना पिछली प्रतिद्वंद्वियों राकांपा और कांग्रेस के साथ एक नए समीकरण बनाने में लगी हुई है। 

 

Share this article
click me!