
बुलढाणा. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से दुखद मामला सामने आया है। जहां एक 20 साल की शादीशुदा महिला ने ससुराल वालों के तानों से दुखी होकर अपनी जींदगी समाप्त करने का फैसला कर लिया। इसके बाद अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। अब मृतका के पिता ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पहले ली सेल्फी फिर वीडियो कॉल कर लगाई फांसी
दरअसल, यह दुखद घटना बुलढाणा जिल के जलंब पुलिस थाने इलाके की है। जहां मेघा नाम की युवती ने मरने से पहले अपने एक रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया। इसके बाद उसी हालत में एक सेल्फी ली और फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही मृतका के पिता पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की कहानी सुनाई।
पति भी शादी के बाद करने लगा था हद पार
मृतक महिला के पिता ने थाने में लिखित शिकायत में बताया कि शादी के एक माह तक तो ससुराल वालों ने ठीक रखा। लेकिन कुछ दिन बाद ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। साथ ताने मारा करते थे कि तुझे कोई काम तो आता नहीं है, तू ज़्यादा खाना भी खाती है। हमने तुझे अपनी बहू बनाकर बहुत बड़ी गलती की है। फिर भी वो सब चुपचाप सहती रहती थी, लेकिन जब पति भी ताने मारने लगा तो वह और ज्यादा दुखी रहने लगी।
पति, सास-ससुर और देवर पर लटकी तलवार
महिला के पिता की शिकायत पर जलंब पुलिस ने मृतका के पति, सास, ससुर और देवर पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सभी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।