शादी के एक महीने बाद ही पत्नी की जिंदगी बना दी नर्क, रोते हुए आखिरी सेल्फी ली और वीडियो कॉल कर लगा ली फांसी

यह दुखद घटना महाराष्ट्र के बुलढाणा जिल के जलंब पुलिस थाने इलाके की है। जहां मेघा नाम की युवती ने मरने से पहले अपने एक रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया। इसके बाद उसी हालत में एक सेल्फी ली और फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2022 2:13 PM IST / Updated: Jan 23 2022, 07:46 PM IST

बुलढाणा. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से दुखद मामला सामने आया है। जहां एक 20 साल की शादीशुदा महिला ने ससुराल वालों के तानों से दुखी होकर अपनी जींदगी समाप्त करने का फैसला कर लिया। इसके बाद अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। अब मृतका के पिता ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

पहले ली सेल्फी फिर वीडियो कॉल कर लगाई फांसी
दरअसल, यह दुखद घटना बुलढाणा जिल के जलंब पुलिस थाने इलाके की है। जहां मेघा नाम की युवती ने मरने से पहले अपने एक रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया। इसके बाद उसी हालत में एक सेल्फी ली और फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही मृतका के पिता पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की कहानी सुनाई।

Latest Videos

पति भी शादी के बाद करने लगा था हद पार
मृतक महिला के पिता ने थाने में लिखित शिकायत में बताया कि शादी के एक माह तक तो ससुराल वालों ने ठीक रखा। लेकिन कुछ दिन बाद ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। साथ ताने मारा करते थे कि तुझे कोई काम तो आता नहीं है, तू ज़्यादा खाना भी खाती है।  हमने तुझे अपनी बहू बनाकर बहुत बड़ी गलती की है। फिर भी वो सब चुपचाप सहती रहती थी, लेकिन जब पति भी ताने मारने लगा तो वह और ज्यादा दुखी रहने लगी।

पति, सास-ससुर और देवर पर लटकी तलवार
महिला के पिता की शिकायत पर जलंब पुलिस ने मृतका के  पति, सास, ससुर और देवर पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सभी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024