महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत के तल्ख तेवर, डिफॉल्टर बिजली बिल जमा करें, वरना सप्लाई काटेंगे,जानें वजह

सोमवार को ऊर्जा मंत्री नितिन राउत अकोला में खासे नाराज नजर आए। उन्होंने कहा- कुछ लोग (डिफॉल्टर्स) सरकार से कहते हैं "हमारे लिए यह करो, हमारे लिए वह करो’, लेकिन वे (डिफॉल्टर्स) बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं। इसलिए, हम उनकी बिजली आपूर्ति काट देंगे।

मुंबई। मुंबई में रविवार सुबह करीब 70 मिनट के पावर कट से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री निितन राउत एक्शन मोड़ में आ गए हैं। सबसे पहले उन्होंेने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। अब बकायादारों पर नकेल कसने की पूरी कर ली है। उन्होंने सोमवार को अकोला में एक जनसभा को संबोधित किया और तल्ख तेवरों में यहां तक कह दिया है कि जिन लोगों के बकाया बिल हैं, वे जल्द जमा कर दें। वरना उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

सोमवार को ऊर्जा मंत्री नितिन राउत अकोला में खासे नाराज नजर आए। उन्होंने कहा- कुछ लोग (डिफॉल्टर्स) सरकार से कहते हैं "हमारे लिए यह करो, हमारे लिए वह करो’, लेकिन वे (डिफॉल्टर्स) बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं। इसलिए, हम उनकी बिजली आपूर्ति काट देंगे। यह (बिजली) मुफ्त नहीं है और हम माफ नहीं करेंगे। राउत का कहना था कि जब आप लॉकडाउन में घर पर बैठे थे तो लोग आपके लिए यहां दिन-रात काम कर रहे थे। आपने रेफ्रिजरेटर, कूलर, टीवी, लैपटॉप का इस्तेमाल किया और हमने आपको 24 घंटे बिजली की आपूर्ति प्रदान की। हमारे लोग दिन-रात सड़क पर थे और उनमें से कई की जान चली गई।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- Mumbai Power Outage : जहां की तहां खड़ी हो गईं पश्चिम मध्य रेलवे की 50 ट्रेनें, 140 ट्रेनें लेट हुईं

एक दिन पहले मुंबई में एक घंटे से ज्यादा पावर कट से नाराजगी
दरअसल, रविवार सुबह मुंबई के कई इलाकों में पावर कट हो गया था। दक्षिण मुंबई इलाके में सुबह 9.50 से लेकर 10.53 तक बिजली सप्लाई बाधित रही थी। पूर्वाह्न 11 बजे से बिजली आपूर्ति बहाल होने लगी थी। बिजली गुल होने के कारण पश्चिमी रेलवे लाइन पर चर्चगेट और अंधेरी स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं भी ठप हो गईं थीं। इस घटनाक्रम के बाद ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने एक बयान में कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ दिनभर संपर्क में रहे। सरकार ने घटना को गंभीरता से लिया है और एक उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों को दंडित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-  पुणे की पूर्व पुलिस कमिश्नर रश्मि शुक्ला पर FIR, ड्रग्स कनेक्शन खंगालने को इन बड़े नेताओं के फोन टैप करती थीं

यह भी पढ़ें- Nawab Malik की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, पूरी रात सो नहीं सके..बेटी ने बताई पिता की हालत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा