अभिभावकों और बच्चों में स्कूल जाने को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब बुधवार से स्कूल खुलने जा रहे हैं और स्कूलों ने अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने का सुझाव नहीं दिया है। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना की वजह से उन्हें इधर उधर शिफ्ट होना पड़ा है। यदि स्कूल खोले जाने थे तो हमें एक दिन पहले सूचित किया जाना चाहिए था।
मुंबई : कोरोना (COVID-19) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरों के बीच मुंबई (Mumbai) में बुधवार यानी 15 दिसंबर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुलने जा रहे हैं।
BMC ने पहली से 7वीं तक की कक्षाएं बुधवार से शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया है। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन के पालन को भी अनिवार्य किया गया है। बता दें कि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मुंबई के स्कूलों को खोलने की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। पहले इन स्कूलों को एक दिसंबर से खोला जाना था। BMC ने यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के मकसद से लिया था। महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाकी शहरों के स्कूल, राज्य सरकार के फैसले के तहत एक दिंसबर से ही खुल गए हैं।
अभिभावकों में असमंजस की स्थिति
अभिभावकों और बच्चों में स्कूल जाने को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब बुधवार से स्कूल खुलने जा रहे हैं और स्कूलों ने अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने का सुझाव नहीं दिया है। हालांकि मुंबई नगर निगम के शिक्षा अधिकारी राजू तड़वी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों को स्कूल को लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। शिक्षा अधिकारी का कहना है कि सभी स्कूलों को 15 दिसंबर से स्कूल खोलने के लिए कहा गया है। वहीं, अभिभावकों का कहना है कि कोरोना की वजह से उन्हें इधर उधर शिफ्ट होना पड़ा है। यदि स्कूल खोले जाने थे तो हमें एक दिन पहले सूचित किया जाना चाहिए था, लेकिन स्कूलों की ओर से हमें कोई नोटिस नहीं मिला।
सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की है गाइडलाइंस
पूरे प्रदेश में एक दिसंबर से स्कूल खोलने से पहले सरकार ने खास गाइडलाइंस जारी की है। इसके मुताबिक स्कूलों में क्लास की पढ़ाई के अलावा किसी भी तरह के कार्यक्रम या एक्टिविटी की इजाजत नहीं दी गई है। इसी तरह एक बेंच पर सिर्फ एक छात्र को ही बैठाया जाएगा। एक क्लास में सिर्फ 15-20 बच्चों को एंट्री देने के लिए कहा गया है। वहीं स्कूल में आने वाले सभी छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
स्कूल प्रबंधन को दिए गए निर्देश
सरकार ने स्कूल के टीचर्स और बाकी स्टाफ के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद ही स्कूल आने की इजाजत दी है। आदेश में कहा गया है कि किसी भी स्टूडेंट, टीचर या उससे जुड़े लोगो में किसी के भी कोरोना ग्रस्त होने पर पूरा स्कूल बंद किया जाएगा। वहीं स्कूल में मास्क और हाथ धोने के पर्याप्त इंतजाम किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्कूल में भीड़ न हो इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को प्रवेश नही दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Omicron: महाराष्ट्र में मिले पहले मरीज की रिपोर्ट आई निगेटिव, 7 दिन रहना होगा होम क्वारंटाइन
इसे भी पढ़ें- Omicron : हाई रिस्क देशों से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन, सात दिन रहना होगा क्वारंटीन