
मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली (vinod kambli) को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया है। KYC का डाटा अपडेट करने के नाम पर उनके खाते से 1.14 लाख रुपए निकाल लिए। मामला 3 दिसंबर का है। एक साइबर क्रिमिनल ने उन्हें फोन कर खुद को निजी बैंक का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि उनका KYC डाटा अपडेट करना है। ऐसे में वह एक ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप अपलोड होते ही कांबली के मोबाइल का रिमोट एक्सेस उसे मिल गया और उसके पास बैंक से वन टाइम पासवर्ड भी आ गया। जिसके बाद उसने पैसे ट्रांसफर कर लिए।
मैसेज आने पर पता चला
पुलिस के मुताबिक पैसा निकलते ही कांबली के फोन पर अलर्ट का मैसेज आया। जिसके बाद कांबली ने कस्टमर केयर में जानकारी देकर अपना बैंक अकाउंट तुरंत बंद कराया और थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद बांद्रा (Bandra) पुलिस ने मामले की जांच की। साइबर पुलिस और बैंक की मदद से पैसों का लेनदेन रिवर्स करवा लिया है। अब पुलिस उस अकाउंट होल्डर की डिटेल निकालने में लगी है, जिसके खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे।
कांबली ने जताया आभार
वहीं, पैसे वापस मिलने के बाद कांबली ने कहा पुलिस का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मेरे पैसे वापस दिलाने में मेरी मदद करने के लिए मैं पुलिस का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने बताया कि मैंने फोन पर पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज मिलने के साथ ही कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया था और उस अकाउंट को ब्लॉक करवाया था। इसके बाद मैं सीधा साइबर पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा। पुलिस ने काफी सहयोग किया।
कांबली का करियर
बता दें कि विनोद कांबली ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए 17 टेस्ट में 54.2 की औसत से 1,084 रन बनाए हैं। वहीं 104 वनडे मैचों में 32.59 की औसत से 2,477 रन बनाए हैं। एक दौर में गेंदबाजों में उनकी बल्लेबाजी का खौफ होता था।
इसे भी पढ़ें-Jacqueline Fernandez पर पानी की तरह पैसे बहाता था ये शख्स, तोहफे में दिए 50 लाख के घोड़े, 10 करोड़ के खास गिफ्ट
इसे भी पढ़ें-मां ने बेटे के साथ मिल काटी बेटी की गर्दन फिर कटे सिर के साथ ली सेल्फी, दहला देगा महाराष्ट्र का शॉकिंग क्राइम
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।