Maharashtra में राज्यपाल का यह आदेश बढ़ा सकता है सरकार की मुश्किलें, जानें क्या है पूरा मामला

आश्रय योजना को लेकर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी का कहना है कि इस योजना में CVC नियमों का उल्लंघन हुआ है। नियम के मुताबिक, अगर किसी टेंडर में कोई एक ही पार्टिसिपेशन हिस्सा लेता है, तो टेंडर वापस लेना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। BMC और शिवसेना ने एक हजार 800 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 9:44 AM IST / Updated: Jan 02 2022, 03:19 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में BMC कर्मचारियों के लिए शुरू की गई आश्रय योजना को लेकर उद्धव सरकार को झटका लगा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने BMC की इस योजना के जांच करने के आदेश दिए हैं। यह जांच लोकायुक्त को दी गई है। बीजेपी का आरोप है आश्रय योजना में एक हजार 800 करोड़ का घोटाला हुआ है।

क्या है आश्रय योजना
यह महत्वाकांक्षी योजना 2012 के BMC चुनावों से पहले शुरू की गई थी। 2017 के BMC चुनावों में यह चुनावी वादा बनी और अब 2022 के चुनावों के लिए एक चुनावी वादा रहा है। इस योजना के अनुसार, BMC मुंबई में 34 स्थानों पर 300 वर्ग फुट और 600 वर्ग फुट के 12,698 घरों का निर्माण करेगी। BMC ने 14,110 इकाइयां बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब इस योजना को घटाकर 12,698 घर कर दिया गया है। कई जगहों पर नए घरों के निर्माण के ठेकों को BMC ने पहले ही मंजूरी दे दी है।

Latest Videos

क्या है बीजेपी का आरोप
BMC के आश्रय योजना को लेकर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी का कहना है कि इस योजना में CVC नियमों का उल्लंघन हुआ है। नियम के मुताबिक, अगर किसी टेंडर में कोई एक ही पार्टिसिपेशन हिस्सा लेता है, तो टेंडर वापस लेना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। BMC और शिवसेना (Shiv Sena) ने एक हजार 800 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। बीजेपी (BJP) ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर इस मामले की शिकायत की थी और लोकायुक्त से पूरे मामले की जांच की मांग की गई थी। बता दें कि आश्रय योजना के तहत BMC कर्मचारियों के लिए घर बना रही थी।

पहले भी राज्यपाल-सरकार में रार
बता दें कि महाराष्‍ट्र में कई बार राज्यपाल और सरकार के बीच ठन गई है। पिछले साल ही मंदिर खोलने के मुद्दे पर शिवसेना और राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी के बीच विवाद बढ़ गया था। जब मंदिर खोलने के संबंध में राज्‍यपाल कोश्‍यारी की ओर से मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी गई चिट्ठी के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए उन पर निशाना साधा। इसके बाद विधानसभा स्पीकर के चुनाव पर भी दोनों ओर से तकरार देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें-संजय राउत ने नए साल पर PM Modi की 12 करोड़ की मर्सिडीज पर कसा तंज, 'वह अब खुद को प्रधान सेवक कहना छोड़ दें'

इसे भी पढ़ें-मैं PM Modi को फॉलो कर रहा हूं..जानिए शिवसेना सांसद Sanjay Raut ने आखिर ऐसा क्यों कहा..
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel